16- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के कुआड़ी बाजार से हनुमान जयंती पर आगामी 13 मार्च को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा को लेकर युवाओं में हर्ष व्याप्त रहा. जानकारी देते आयोजक समिति के पवन कुमार साह ने बताया कि शोभा यात्रा जारी निर्देश का पालन करते हुए निर्धारित रूट से निकाली जायेगी. शोभा यात्रा में शामिल होने को लेकर अतिथियों को आमंत्रण दिया जा रहा है. श्री साह ने बताया कि शोभायात्रा को लेकर युवाओं में काफी हर्ष है. शोभा यात्रा कुशलता पूर्वक शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो को लेकर प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है