26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर लगेगा शिविर : बीडीओ

प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आगामी 26 से 28 मई 2025 तक शिविर का आयोजन किया जायेगा.

कुर्साकांटा. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आगामी 26 से 28 मई 2025 तक शिविर का आयोजन किया जायेगा. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि तीन दिन तक संचालित हो रहे शिविर का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत भवन, सहज वसुधा केंद्र, पीडीएस दुकानदार, आशा सहित निर्देशित स्थलों पर किया जाना है. शिविर को लेकर बैठक में मौजूद कार्यपालक सहायक, स्वास्थ्य कर्मी समेत अन्य प्रतिनियुक्त कर्मियों को शिविर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. शिविर के जरिये मकसद है कि इसका लाभ जन-जन तक पहुंचे. मौके पर बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, लिपिक कृत्यानंद मिश्र,बीएचएम अबू सूफियान अली, कार्यपालक सहायक अंगद कुमार ,कन्हैया कुमार, पंकज कुमार, दीपक कुमार, संदीप शांडिल्य, रवि कुमार सहित विभिन्न पंचायतों के कार्यपालक सहायक मौजूद थे. —————————- मवेशी चोरी से पशुपालकों में दहशत कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन हो रही मवेशी चोरी से पशुपालकों में दहशत व्याप्त है. जानकारी अनुसार बीते मंगलवार की रात चोरों ने मरातीपुर वार्ड 02 निवासी मायानंद मंडल उर्फ बुच्चू मंडल पिता मदन लाल मंडल के गौशाला से दुधारू भैंस की चोरी कर ली गयी. पशुपालक ने बताया कि चोरी की लिखित जानकारी कुर्साकांटा थाना को दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel