अररिया : भारत-नेपाल सीमा पर बिहार के अररिया जिला के कोआरी थानांतर्गत सोनामणि गोदाम इलाके में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) आज अहले सुबह एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब 6 करोड़ रुपये की 900 ग्राम हेरोईन जब्त की.
बथनाहा स्थित एसएसबी की 56वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट मुनेश कुमार ने बताया कि हेरोइन की उक्त खेप के साथ गिरफ्तार नेपाली नागरिक का नाम लाल बहादुर सरदार है जो पड़ोसी देश नेपाल के मोरंग जिला के रंगेली थानांतर्गत मायागंज के निवासी हैं. हेरोइन की इस खेप को 450 ग्राम वाले दो पैकटों में रखा गया था. उन्होंने जब्त हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करीब 6 करोड़ रुपये बताया और कहा कि जब्त हेरोइन के साथ गिरफ्तार नेपाली नागरिक को अग्रतर कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी अपराधी ढेर, दो कारबाइन बरामद