21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में सरकार बनी तो अवैध बूचड़खाने बंद

अररिया : बिहार में अगर भाजपा की सरकार बनी तो यहां भी अवैध बूचड़खाने बंद होंगे. यह बातें केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरुवार की देर संध्या डाक बंग्ला परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही. उन्होंने कहा कि बूचड़खाने को लाइसेंस देने का अधिकार राज्य सरकार का होता है. बिहार में […]

अररिया : बिहार में अगर भाजपा की सरकार बनी तो यहां भी अवैध बूचड़खाने बंद होंगे. यह बातें केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने गुरुवार की देर संध्या डाक बंग्ला परिसर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में कही. उन्होंने कहा कि बूचड़खाने को लाइसेंस देने का अधिकार राज्य सरकार का होता है. बिहार में अवैध बूचड़खाने पर रोक लगाने की बात तो नीतीश कुमार भी कह रहे हैं. लेकिन अगर यहां भाजपा की सरकार बनी तो अवैध बूचड़खाने पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध लगाया जायेगा.
आगे उन्होंने अपने अररिया आगमन के संदर्भ में कहा कि भाजपा के 37 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष व डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंति को लेकर कार्यकर्ताओं को मार्ग दर्शन देने के लिए आयी थीं. उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार के तीन वर्ष 26 मई को पूरे हो जायेंगे. इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश में चलाये गये 92 जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाकर जागरूक किया जाना भी जरूरी है.
इसके लिए कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से मार्गदर्शन देकर लोगों तक भेजे जाने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि अति पिछड़ों के आरक्षण पर केंद्र सरकार कोई भी छेड़छाड़ नहीं करने जा रही है. इसके लिए तो केंद्र सरकार ने अतिपिछड़ा आयोग का गठन किया है. साथ ही लोकसभा में इसे पारित कर इसे सांवैधानिक रूप दे दिया है. राज्य सभा में पारित होना बाकी है. लेकिन राज्य सभा में विपक्षी पार्टियों खासकर राजद, सपा, जदयू, बसपा आदि ने इसे पारित नहीं होने दिया. इस मौके पर आंगनबाड़ी कर्मियों के वेतन बढ़ोतरी के संबंध में पूछे गये सवाल पर उन्होंने कहा कि उनकी मांग जायज है.
उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह यहां भी सेविका, सहायिका के वेतन में वृद्धि की जानी चाहिए. तीन तलाक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को बच्चा पैदा कर गलियों में भटकने के लिए नहीं छोड़ने दिया जायेगा. जब पाकिस्तान व इरान में तीन तलाक नहीं चल रहा है तो फिर भारत में क्यों. सभी मुसलिम देशों में एक ही धार्मिक ग्रंथ चलता है. मनरेगा में मजूदरों के राशि बकाया के संदर्भ में पूछने पर उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से कोई कमी नहीं की गयी है.
फिर अगर राशि नहीं मिल रही है तो इसमें राज्य सरकार का दोष है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में 32 प्रतिशत राशि भेजी जाती थी लेकिन अब केंद्र सरकार 42 प्रतिशत राशि भेज रही है. फिर राशि का अभाव क्यों. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना, पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, पूर्व विधायक परमानंद ऋषिदेव, आनंदी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन, नारायण झा, आलोक भगत, बिजली सिंह, भानु प्रकाश राय, प्रताप विश्वास, ओम प्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel