दो पक्षों में मारपीट के बाद फारबिसगंज में तनाव
Advertisement
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज पथराव, शहर की दुकानें बंद
दो पक्षों में मारपीट के बाद फारबिसगंज में तनाव फारबिसगंज : शहर के द्विजदेनी उच्च विद्यालय के समीप रविवार की देर शाम दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के बाद एक गुट के लोग थाने पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए घटना में शामिल आरोपितों की […]
फारबिसगंज : शहर के द्विजदेनी उच्च विद्यालय के समीप रविवार की देर शाम दो पक्षों में हुई मारपीट के बाद शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. घटना के बाद एक गुट के लोग थाने पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. इसके साथ ही थाने के सामने टायर जला कर प्रदर्शन किया. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर कुमार पोरिका, अररिया डीएसपी कुमार देवेंद्र सिंह सहित जिले के सभी थाने के थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर फारबिसगंज थाना पहुंचे.
डीएम व एसपी ने प्रदर्शनकारियों से घटना की जानकारी लेते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि घटना में शामिल आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया. डीएम श्री शर्मा व एसपी श्री पोरिका के आश्वासन के बाद रविवार की देर रात प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन समाप्त किया. प्रदर्शन के समाप्त होते ही पुलिस ने मारपीट के मामले के एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वहीं तीन आरोपितों ने अररिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया.
इधर सोमवार की सुबह से ही प्रदर्शनकारी पुनः शहर की विभिन्न सड़कों व चौक-चौराहों पर टायर जला कर प्रदर्शन करते हुए शहर में दुकानों को बंद कराने के लिए झुंड बना कर निकल पड़े. इसके कारण शहर की सभी दुकानें स्वतः स्फूर्त बंद हो गयी. शहर में हर ओर या तो प्रदर्शनकारी
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज…
या पुलिस ही दिखने लगे. प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए डीएम श्री शर्मा व एसपी श्री पोरिका स्वयं कमान संभालते हुए पुलिस बलों के साथ सड़क पर उतर गये. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस की ओर से किये गये लाठी चार्ज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया. पथराव के दौरान फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा व बीएमपी के सिपाही संख्या 440 सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके साथ ही प्रदर्शनकारियों ने फारबिसगंज-जोगबनी रेलखंड के कई रेल समपार फाटक को अवरुद्ध कर सभी ट्रेनों के परिचालन को बाधित कर दिया. इधर पुलिस ने चार प्रदर्शनकारियों को भी पथराव के दौरान हिरासत में लिया है.
वहीं अनुमंडल प्रशासन ने विधि व्यवस्था के संधारण को ले कर शहर व आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू कर दिया है. घटना के बार में जानकारी मिलते ही पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी उपेंद्र कुमार सिंह भी फारबिसगंज पहुंच गये हैं और मामले पर नजर रखे हुए हैं.
क्या है मामला
रविवार की देर शाम शहर के द्विजदेनी उच्च विद्यालय के समीप दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. इस मारपीट के मामले में स्थानीय थाने में पांच लोगों को नामजद व 50-60 अज्ञात युवकों के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 241/17 दर्ज कराया गया. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सन्नी खान, शिवाशीष, माहताब, हसनैन, सोनू सिकंदर सहित 50 से 60 अज्ञात लड़कों ने दुकान पर आकर विपुल, पंकज, राम भोला, राकेश, मोनू के साथ मारपीट की व उनका कंप्यूटर आदि तोड़ दिया. इसके साथ ही 20 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया.
क्या कहते हैं डीआइजी
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी उपेंद्र कुमार सिंह व डीएम हिमांशु शर्मा ने स्थानीय थाने में पत्रकारों को संयुक्त रूप से बताया कि दो गुटों में रविवार को हुई मारपीट के बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को जहां गिरफ्तार किया गया है. वहीं तीन ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है. एक की भी गिरफ्तारी शीघ्र होगी. डीआइजी ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. उन्होंने इस बात कि पुष्टि की है कि प्रदर्शन के दौरान थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा घायल हुए हैं. डीआइजी श्री सिंह ने लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की है.
शहर व आसपास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू
आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग
फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा व बीएमपी के सिपाही सुनील कुमार गंभीर
रूप से घायल
फारबिसगंज-जोगबनी रेलखंड के कई रेल समपार फाटक को अवरुद्ध कर ट्रेनों का परिचालन किया बाधित
प्रदर्शनकारियों ने किया थाने का घेराव, कराया बाजार बंद
कांड के पांच नामजदों में से एक गिरफ्तार
तीन ने किया न्यायालय में सरेंडर
प्रदर्शन के दौरान चार उपद्रवियों को पुलिस ने लिया हिरासत में
डीआइजी सहित डीएम व एसपी कर रहे हैं कैंप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement