सिकटी : एसएसबी के 52 वीं बटालियन के आमबाड़ी कैंप के जवानों ने सोमवार की सुबह नाका गश्ती के क्रम में पीलर संख्या 158 के समीप 60 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया. जब्त शराब को एसएसबी ने सिकटी थाना के हवाले कर दिया.
Advertisement
60 बोतल नेपाली शराब जब्त
सिकटी : एसएसबी के 52 वीं बटालियन के आमबाड़ी कैंप के जवानों ने सोमवार की सुबह नाका गश्ती के क्रम में पीलर संख्या 158 के समीप 60 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. जबकि तस्कर मौके से फरार हो गया. जब्त शराब को एसएसबी ने सिकटी थाना के हवाले कर दिया. इस संबंध में आमबाड़ी कैंप […]
इस संबंध में आमबाड़ी कैंप के उप निरीक्षक पार्थ भट्टाचार्य ने बताया कि सोमवार को अहले सुबह नाका गश्ती के दौरान पीलर संख्या 158 के समीप पहुंचने पर देखा कि एक अज्ञात आदमी माथे पर बोरा रख कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. जवानों पर उसकी नजर पड़ते ही वह बोरा छोड़ कर नेपाल की ओर भाग गया.
उसके द्वारा छोड़े गये बोरा की जांच की गयी तो उसमें 60 बोतल नेपाली शराब पाया गया. जिसकी जब्ती सूची बना कर सिकटी थाना को सौंप दिया गया. इस मामले में सिकटी थाना के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आमबाड़ी कैंप के उपनिरीक्षक पार्थ भट्टाचार्य के लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध उत्पाद व मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
आठ बोतल नेपाली शराब के साथ एक गिरफ्तार : जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा के पास एक व्यक्ति को आठ बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में जोगबनी पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह गश्ती के दौरान भारत नेपाल सीमा पर युवा पथ के समीप की जा रही जांच के दौरान जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसके शरीर में आठ बोतल नेपाली शराब बांधा हुआ पाया गया. गिरफ्तार व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम रंजीत भगत फारबिसगंज वार्ड संख्या आठ बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement