अररिया : बिहार के अररिया जिला के पलासी थाना उरलाहा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप मालिक से आज करीब चार लाख रुपये लूट लिए. पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
पलासी थाना प्रभारी श्याम किशोर यादव ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक विनोद कुमार मिश्र एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक स्थानीय बैंक शाखा में उक्त राशि को जमा करने जा रहे थे, तभी पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल में अपनी मोटरसाइकिल से पीछे टक्कर मार दी जिससे वे असंतुलित होकर गिर पड़े. उन्होंने बताया कि मिश्र के वाहन से गिरते हुए अपराधियों ने उन्हें अपने कब्जे में लेकर उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की में रखी उक्त राशि भरे थैले को निकाल लिया तथा उनसे मोबाईल फोन छीन लिया. श्याम ने बताया कि लूट की इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.