आयोजन. बिहार दिवस के मौके पर स्कूलों में हुए कई कार्यक्रम, बच्चों ने मोहा सबका मन
Advertisement
छात्र,कर्मचारी व अधिकारी हुए सम्मानित
आयोजन. बिहार दिवस के मौके पर स्कूलों में हुए कई कार्यक्रम, बच्चों ने मोहा सबका मन गलगलिया : बिहार दिवस को लेकर विभिन्न विद्यगालयों मे प्रभातफेरी निकाली गयी और कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसी क्रम मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेंगड़ाडूबा,मध्य विद्यालय चुरली, मध्य विद्यालय गलगलिया में प्रभात फेरी निकाली गई.मध्य विद्यालय गलगलिया के प्रधानाध्यापक […]
गलगलिया : बिहार दिवस को लेकर विभिन्न विद्यगालयों मे प्रभातफेरी निकाली गयी और कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसी क्रम मे उत्क्रमित मध्य विद्यालय नेंगड़ाडूबा,मध्य विद्यालय चुरली, मध्य विद्यालय गलगलिया में प्रभात फेरी निकाली गई.मध्य विद्यालय गलगलिया के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने स्कूली छात्र एवं छात्राओं के साथ प्रभात फेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया.
प्रभात फेरी गलगलिया विद्यालय से बाजार होते हुए गलगलिया बस पड़ाव होकर पुनः विद्यालय पहुंची. इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें बिहारी होने पर गर्व है. हमारा बिहार पूरे भारत के लिए बिशेष है. यहां इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान,शिक्षक अमरनाथ नायक,धनञ्जय राय, राकेश राय, बिकाश कुमार,इन्द्राणी दत्ता, सम्रीता डे ,माधुरी कुमारी,वर्षा रानी,सिमा कुमारीके साथ नेंगड़ाडूब्बा के शिक्षक अमर कुमार राय ,हसीब ,अब्दुल हलीम ,प्रधान शिक्षक अफजल हुसैन सहित छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थी.
कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार, बुधवार को प्रखंड के सभी स्कूलों में बिहार दिवस की धूम रही.इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पोषक क्षेत्र में फेरी निकली तथा बिहार दिवस को लेकर तरह-तरह के नारे लगाये. प्रखंड के मध्य विद्यालय कोचाधामन में बीईओ राधिका रमण शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर बिहार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया.वही थाना परिसर में थानाध्यक्ष मो.इरशाद आलम के नेतृत्व में थाना कर्मियों द्वारा बिहार दिवस मनाया गया.
बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार दिवस के उपलक्ष्य पर बुधवार को यहां रसल हाई स्कूल बहादुरगंज एवं उत्कृष्ट मध्य विद्यालय बहादुरगंज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने अलग अलग मुख्य मार्ग पर प्रभात फेरी निकाली़ जहां स्कूल प्रशासन के मार्गदर्शन व नेतृत्व में निकले इस प्रभात फेरी में बच्चों ने बिहार के गौरव गाथा से संबंधित नारों से लोगों को जागरूक किया. मौके पर खास कर दीप से दीप जलायेंगे, बिहार दिवस मनायेंगे एवं सबसे प्यार बिहार हमारा के नारों की शोर प्रभात फेरी में शामिल बच्चों की जुबान पर थी. रसल हाई स्कूल बहादुरगंज से निकली प्रभात फेरी की अगुवायी हेड मास्टर फैयाज आलम एवं उत्कृष्ट मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं का नेतृत्व हेड मास्टर अफाक आलम करने में जुटे थे़ उधर बिहार दिवस पर कस्तुरबा बालिका आवासीय विद्यालय चंदवार हाट की छात्राओं ने भी प्रभात फेरी का आयोजन किया एवं उलपक्ष्य पर स्कूल परिसर में कई तरह के सांस्कृतिक व प्रतियोगी खेलकूद का भी आयोजन किया जा सका़
दिघलबैंक प्रतिनिधि के अनुसार, बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड के सभी विद्यालयों ने कई प्रकार के कार्यक्रम किये गये. उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघलबैंक,मलमली,मालटोली, उत्क्रमित उच्च विद्याल लक्ष्मीपुर तालगाछ, नव प्राथमिक विद्यालय वृंदावन के छात्र व छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली. विद्यालय में खेल कुद सहित कई प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय प्रधान शिक्षक रवि रतन सिन्हा, दिलीप सिंह,दिलीप नारायण सिंह,अभिराम कुमार,रामबाबू साह, सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.
ठाकुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार बिहार दिवस के अवसर पर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों ने रैलिया निकाली गयी. वही कई विद्यालयों में खेल खुद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. ठाकुरगंज शहर में अवस्थित सुबाबाई कन्या मध्यविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई वही आदर्श मध्य विद्यालय ठाकुरगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया वही ठाकुरगंज उच्च विद्यालय के छात्रो द्वारा भी रैली निकाली गयी वही स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. वही उ म विद्यालय जीरनगछ , उ म विद्यालय बालुबाड़ी, उ म विद्यालय हारोभिढा के छात्र छात्राओ द्वारा रैली निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement