बीस लाख से अधिक के गबन का है आरोप
Advertisement
गबन का आरोपी शिक्षक सिमरबनी से गिरफ्तार
बीस लाख से अधिक के गबन का है आरोप भरगामा : भरगामा थाना पुलिस ने गबन के आरोपी शिक्षक को सिमरबनी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शिक्षक सुर्दशन ऋषिदेव प्राथमिक विद्यालय धनगड़ा मुसहरी सिमरबनी के पूर्व प्रधानाध्यापक थे. इनके विरुद्ध करीब साढ़े बीस लाख रुपये के गबन का आरोप है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना […]
भरगामा : भरगामा थाना पुलिस ने गबन के आरोपी शिक्षक को सिमरबनी से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शिक्षक सुर्दशन ऋषिदेव प्राथमिक विद्यालय धनगड़ा मुसहरी सिमरबनी के पूर्व प्रधानाध्यापक थे. इनके विरुद्ध करीब साढ़े बीस लाख रुपये के गबन का आरोप है. इसकी गिरफ्तारी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमरबनी स्थित उसके सुसराल से की. वे एक साल से फरार चल रहे थे. बताया जाता है कि गबन के मामले में पूर्व प्रधान समेत विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव व सिमरबनी निवासी फूलकुमारी देवी पति उपेंद्र ऋषिदव भी मामले में नामजद अभियुक्त हैं. मामले को लेकर तत्कालीन
प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार के आवेदन पर भरगामा थाने में इन दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. इन दोनों पर बिहार शिक्षा परियोजना अररिया द्वारा दो भवन निर्माण के लिए क्रमश: 11,03,400 एवं 9,40,500 कुल 20,43,900 रुपये के गबन का आरोप लगाया था. भरगामा के थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि गबन के प्राथमिकी दर्ज होने के उपरांत विद्यालय प्रधान एवं सचिव फरार चल रहे थे, जिसमें से पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्द ही विद्यालय शिक्षा समिति सचिव को भी गिरफ्तार कर लिये जाने की बात उन्होंने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement