Advertisement
इलाज के दौरान कैदी की मौत
पुत्र ने शव लेने से किया इनकार : जेलर अररिया : डल कारा अररिया में बंद विचाराधीन बंदी 60 वर्षीय मुसाय पासवान, पिता स्व जीतू पासवान की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को सदर अस्पताल में हो गयी. उसकी गिरफ्तारी ताराबाड़ी थाना कांड संख्या 103/16 में 29 नवंबर 2016 को की गयी थी. उस पर […]
पुत्र ने शव लेने से किया इनकार : जेलर
अररिया : डल कारा अररिया में बंद विचाराधीन बंदी 60 वर्षीय मुसाय पासवान, पिता स्व जीतू पासवान की मौत इलाज के दौरान गुरुवार को सदर अस्पताल में हो गयी. उसकी गिरफ्तारी ताराबाड़ी थाना कांड संख्या 103/16 में 29 नवंबर 2016 को की गयी थी. उस पर हत्या करने का मामला दर्ज था. इस बाबत जेलर सतीश कुमार सिंह से मिली जानकारी अनुसार मुसाय पासवान का हाथ-पांव फूल गया था. बेहतर इलाज के लिए उसे कारा प्रशासन ने 12 जनवरी 2017 को सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि कारा प्रशासन ने मौत के बाद बंदी के परिजनों को एक होमगार्ड द्वारा नोटिस भेजा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव ले जायें. मृतक के पुत्र सोनू पासवान ने नोटिस तो रिसिव किया. लेकिन शव लेने से इनकार कर दिया है. इससे परेशानी बढ़ गयी है. समाचार लिखे जाने तक दंडाधिकारी की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कर लिया गया था. इसकी वीडियो ग्राफी भी करने की जानकारी दी गयी. कारा प्रशासन शव के डिस्पोजल को ले व परिजन शव को ग्रहण करे. इसके प्रयास में जुटा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement