सफलता . बैंक लूट की बना रहा था योजना, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
Advertisement
तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार
सफलता . बैंक लूट की बना रहा था योजना, पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई एक देसी कट्टा, दो बाइक जब्त, एक अपराधी फरार गिरफ्तार अपराधियों का पुराना है अपराधिक इतिहास : एसपी अररिया : मंगलवार को अररिया पुलिस को बेहतर सफलता मिली. जब बैंक लूटने की योजना बनाते तीन अपराधियों को दबोच लिया गया. एक […]
एक देसी कट्टा, दो बाइक जब्त, एक अपराधी फरार
गिरफ्तार अपराधियों का पुराना है अपराधिक इतिहास : एसपी
अररिया : मंगलवार को अररिया पुलिस को बेहतर सफलता मिली. जब बैंक लूटने की योजना बनाते तीन अपराधियों को दबोच लिया गया. एक अपराधी भागने में सफल रहा. अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व दो बाइक बरामद किया गया. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया कि सेंट्रल बैंक गैरकी व एसबीआइ शाखा अररिया बैरगाछी टारगेट पर था.
कैसे मिली सफलता
पुलिस अधीक्षक को दिन के 12 बजे चल रहे अपराध गोष्ठी के दौरान सूचना मिली कि कुछ अपराधी बैरगाछी चौक पर जमे हुए हैं, जो किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. त्वरित तौर पर एक टीम गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया. इसके तहत यह यह कामयाबी मिली. टीम में पुअनि राकेश प्रसाद, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एमए हैदरी थानाध्यक्ष जोकीहाट, चंद्र किशोर टुडू एससी-एसटी थानाध्यक्ष, एसपी के अंगरक्षक सलीम अंसारी, गृहरक्षक उमेश कुमार शामिल थे.
कहते हैं एसपी
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि टीम की तत्परता से बैंक लूट की घटना टल गयी. गिरफ्तार शशि यादव, मो मासूम रेजा के विरुद्ध रानीगंज व बौंसी थाना में एक दर्जन कांड दर्ज है. लूट, रंगदारी के मामले में ये लोग कई बार जेल जा चुके हैं. हाल के दिनों में ही ये दोनों जेल से बाहर निकला था. जेल से निकलने के बाद से ही इन पर नजर रखी जा रही थी. एसपी ने बताया कि तीसरा अपराधी इकबाल जो जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी का रहने वाला है.
यह दिल्ली व हैदराबाद में जेल की हवा खा चुका है. दोनों जगहों से अपराधिक इतिहास मंगाया जा रहा है. शशि यादव रानीगंज के हसनपुर के उपेंद्र यादव का पुत्र है, जबकि मासूम रेजा बौंसी थाना क्षेत्र के महशैली का रहने वाला है. मौके से फरार हुआ अपराधकर्मी मो मिट्ठू महशैली का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि मासूम रेजा व मो मिट्ठू रिस्ते में मामा-भांजा है. फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी का निर्देश दिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ कुमार देवेंद्र सिंह भी मौजूद थे.
कितने मामले हैं दर्ज
रानीगंज के हसनपुर का रहने वाला शशि यादव के विरुद्ध आर्म्स एक्ट, रंगदारी व डकैती के नौ मामले रानीगंज, बौंसी, सिमराहा थाना में दर्ज है. रानीगंज थाना कांड संख्या 143/04, 72/04, 310/06, 322/16, 330/06, 71/09, 216/12, 21/07, 128/15 कांड अंकित है. मासूम रेजा के विरुद्ध बौंसी थाना कांड संख्या 55/15, रानीगंज थाना कांड संख्या 106/15 व अररिया नगर थाना (आरएस) 44/16 दर्ज है.
क्या-क्या हुआ बरामद
एक देसी कट्टा
दो जिंदा कारतूस
एक मोबाइल
दो बाइक जिसमें एक अपाची व एक ग्लैमर
गिरफ्तार अपराधियों के साथ एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement