अररिया : कुर्साकांटा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भोड़हा से स्थानांतरित शिक्षिका प्रगति कुमारी को 36 घंटे के अंदर विरमित करने का निर्देश डीपीओ स्थापना ने सचिव व मुखिया ग्राम पंचायत राज लक्ष्मीपुर को दिया है. डीपीओ स्थापना मनोज कुमार ने सचिव व मुखिया ग्राम पंचायत राज लक्ष्मीपुर को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि प्राथमिक विद्यालय भोड़हा के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों के संयुक्त हस्ताक्षर से आवेदन पत्र दिया गया था. आवेदन पत्र में कहा गया था
कि प्रगति कुमारी पंचायत शिक्षिका लगभग 15 वर्षों से इसी विद्यालय में कार्यरत रहने व विद्यालय में राजनीतिक माहौल के चलते विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बिगड़ गया है. 23 दिसंबर को प्रगति कुमारी का स्थानांतरण प्राथमिक विद्यालय भूतहा मुसहरी टोला कुर्साकांटा में किया गया है. लेकिन अभी तक उन्हें नियोजन इकाई द्वारा प्राथमिक विद्यालय भोड़हा से विरमित नहीं किया गया है. डीपीओ ने नियोजन इकाई को उक्त शिक्षिका को स्थानांतरित विद्यालय में 36 घंटे के भीतर योगदान करने के लिए विरमित कर दें. इसकी जानकारी डीपीओ स्थापना को भी देने का निर्देश दिया गया है.