27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण. आरटीपीएस काउंटर पहुंचे सीएम, नवनिर्मित डीआरसीसी भवन का किया मुआयना

काउंटर पर मौजूद कर्मियों से ली जानकारी कौशल विकास केंद्र का किया उद्घाटन दस िमनट की देरी से पहुंचे प्रखंड मुख्यालय अररिया : निश्चय यात्रा के क्रम में जिला मुख्यालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने अररिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित डीआरसीसी भवन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से […]

काउंटर पर मौजूद कर्मियों से ली जानकारी

कौशल विकास केंद्र का किया उद्घाटन
दस िमनट की देरी से पहुंचे प्रखंड मुख्यालय
अररिया : निश्चय यात्रा के क्रम में जिला मुख्यालय पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने अररिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित डीआरसीसी भवन का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री अपने निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. जहां पहले से मौजूद स्थानीय विधायक आबिदुर्रहमान व जदयू नेताओं के साथ-साथ कई पंचायत प्रतिनिधियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया. डीआरसीसी के निरीक्षण के क्रम में सीएम ने केंद्र में मौजूद छात्र-छात्राओं से उनके आवेदन के विषय में जानना चाहा.
साथ ही छात्रों से सीएम ने सात निश्चय के तहत संचालित आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत उन्हें उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं के विषय में पूछताछ की. केंद्र के तकरीबन सभी काउंटर पर सीएम थोड़ी देर के लिए रुके. कार्यालय कर्मियों से हर दिन प्राप्त होने वाले आवेदन और इसके निबटारे की प्रक्रिया के संबंध में पूछताछ की. इसके बाद सीएम केंद्र परिसर का मुआयना करते हुए परिसर में बने कौशल विकास केंद्र पहुंचे.
नवनिर्मित केंद्र का उन्होंने उद्घाटन करते हुए केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. वापसी के क्रम में सीएम का काफिला आरटीपीएस कार्यालय के समीप रुका. अचानक सीएम वाहन से उतरे और आरटीपीएस के मुख्य गेट पर बने काउंटर पर जा पहुंचे. काउंटर पर मौजूद कर्मी से उन्होंने आवेदन प्राप्ति के प्रक्रिया के संबंध में जानना चाहा.
काउंटर पर कुछ देर ठहरने के बाद सीएम कार्यालय के अंदर दाखिल हुए. उन्होंने आरटीपीएस कर्मियों से आवेदन के स्वीकृति व इसके निष्पादन की प्रक्रिया के संबंध पड़ताल की. सीएम ने खास तौर पर जाति प्रमाण पत्र निर्गत किये जाने को लेकर अपनायी जानी वाली प्रक्रिया के बारे जानना चाहा. कर्मियों ने बताया कि एससी/एसटी का जाति प्रमाण पत्र बिना समुचित जांच के जारी नहीं किया जाता है. इसके अलावा कर्मियों ने आवास, आय, भूमि नामांतरण, एलपीसी सहित अन्य आवेदन के ससमय निपटारे की बात कही. मुख्यमंत्री ने प्रखंड परिसर में बने आधे अधूरे भवनों के विषय में भी अधिकारियों से जानना चाहा.
उन्होंने एक ही परिसर में बने इन भवनों पर अपनी आपत्ति जतायी. मौके पर ऊर्जा मंत्री सह वाणिज्य कर मंत्री विजेंद्र कुमार यादव, प्रमंडलीय आयुक्त टीएन बिंद्धेश्वरी, डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी सुधीर पोरिका, केंद्र के नोडल पदाधिकारी पीके झा, बीडीओ अररिया रतन कुमार दास, बीडीओ जोकीहाट अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख मो शमसाद आलम, उप प्रमुख मो हन्नान, मुखिया संघ के अध्यक्ष आसिफुर्रहमान, विधायक प्रतिनिधि इरसादुल रहमान सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे. सीएम के प्रखंड मुख्यालय पहुंचने का था बेसब्री से इंतजार : निर्धारित कार्यक्रम के तहत डीआरसीसी के निरीक्षण को लेकर सीएम के प्रखंड मुख्यालय पहुंचने का अधिकारियों से लेकर कर्मियों तक को बेसब्री से
इंतजार था.
सीएम के आगमन को लेकर प्रखंड कार्यालय व इसके आसपास सुरक्षा में तैनात अधिकारी व प्रखंड कर्मी तक सीएम के रामपुर में चल रहे कार्यक्रम के संबंध में पल पल की जानकारी थी. लोग अपने घड़ी पर लगातार नजर बनाये थे. निर्धारित समय तक सीएम के नहीं पहुंच पाने से लोगों का इंतजार लंबा खींचता जा रहा था.
इधर सीएम के दिदार के लिए प्रखंड मुख्यालय पहुंचने वाले स्थानीय लोगों का सिलसिला भी बदस्तूर जारी था. जो वहां सुरक्षा में मुस्तैद अधिकारियों के लिए परेशानी खड़ी कर रहा था. हालांकि सीएम आगमन को लेकर प्रखंड व इसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. प्रखंड कार्यालय का पूरा कार्य इस दौरान पूरी तरह ठप्प था. इसलिए आम लोगों के प्रखंड परिसर में प्रवेश को पूरी तरह वर्जित रखा गया था. इस बीच करीब 11 बज कर 40 मिनट में सीएम का काफिला प्रखंड परिसर पहुंचा.
वाहन से उतरते ही सीएम की एक झलक पाने के लिए इंतजार में खड़े लोगों का हुजूम उत्साहित होकर उनकी तरफ बढ़ गया. लोगों के हुजूम को संभालने में उनकी विशेष सुरक्षा में तैनात बलों के पसीने छूट गये. सीएम ने वाहन से उतरते ही लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए उनका हाल चाल जाना. निरीक्षण के दौरान भी वे लोगों से घुल मिल कर बातें करते देखे गये.
केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं के विषय में सीएम ने की छात्रों से बात : निरीक्षण के क्रम में डीआरसीसी पहुंचे सीएम ने केंद्र के वेटिंग हॉल में अपने आवेदन जमा कराने पहुंचे छात्र-छात्राओं से मिले. सीएम ने छात्रों से आवेदन की कॉपियॉ लेकर उसका मुआयना किया. छात्रों से बात चीत के क्रम में सीएम ने छात्रों के आवेदन के विषय में जानना चाहा.
इसके साथ ही सीएम ने छात्रों से पूछा क्या केंद्र द्वारा दी जा रही सुविधाओं से वे खुश हैं. इस पर छात्रों ने एक स्वर में हां में जबाव दिया. इसके अलावा सीएम ने वहां मौजूद छात्रों से कहा कि वे केंद्र द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को भरपूर इस्तेमाल करें. साथ ही इसके माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही आर्थिक मदद का उपयोग अपने भविष्य को संवारने के लिए करने की अपील सीएम ने छात्रों से की.
मुख्यालय से सटे ग्रामीण इलाके हैं विद्युत सेवा से वंचित :
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के साथ-साथ मुख्यालय से सटे ग्रामीण इलाके के लोग आज भी समुचित विद्युत सेवा से वंचित हैं. मुख्यालय से सटे हड़ियाबाड़ा पंचायत का वार्ड संख्या आठ व दस, मिर्जापुर मदरसा के पास इस्तमा टोला, डम्हैली, झमटा, मेटन सहित विधान सभा क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग अब तक विद्युत सेवा से वंचित हैं. विद्युत सेवा बहाल नहीं हो पाने से क्षेत्र के लोगों को हो रही समस्या के प्रति स्थानीय विधायक आबिदुर्रहमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डीआरसीसी के निरीक्षण के क्रम में अवगत कराया.
विधायक ने सीएम से कहा कि इन इलाकों में बिजली के तार व पोल भी नहीं लगाये गये हैं. मजबूरन गांव के लोग अंधेरे में जीवन बसर करने को मजबूर हैं. विधायक ने क्षेत्र के लोगों को हो रही असुविधाओं को दूर करने के लिए यथाशीघ्र कारगर कदम उठाने की मांग की.
अररिया प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व आरटीपीएस कार्यालय का निरीक्षण करने जाते सीएम.
विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपा अपना छह सूत्री मांग पत्र
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीआसीसी भवन पहुंचने पर स्वागत के लिए वहां पहले से मौजूद स्थानीय विधायक आबिदुर्रहमान ने अपने अन्य समर्थकों के साथ क्षेत्र के विकास से जुड़ी अपना छह सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा. विधायक द्वारा सौंपे गये मांग पत्र में क्षेत्र को अत्यंत पिछड़ा व अल्पसंख्यक बहुल बताते हुए हर साल जिले में आने वाली बाढ़ की वजह से लोगों को होने वाली परेशानी का जिक्र किया गया है. मांग पत्र में पनार व बकरा नदी में आने वाली बाढ़ से साल के तीन महीनों तक जनजीवन के पूरी तरह प्रभावित होने के साथ-साथ लोगों को इससे होने वाले नुकसान का जिक्र किया गया है. विधायक द्वारा सौंपे
गये मांग पत्र में पनार नदी के दोनों तटबंध पर जोगबनी से कटिहार के महानंदा सीमा तक बोल्डर बांध के निर्माण की मांग की गयी है. इसके अलावा क्षेत्र में ऐ डेयरी फार्मिंग के निर्माण, फूड प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण, युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए पारा मेडिकल कॉलेज व टीचर ट्रेनिंग कॉलेज की स्थापना की मांग की गयी. साथ ही बांडोक पोखरिया के बकरा नदी पर बड़े पुल के निर्माण से अररिया, सिकटी व कुर्साकांटा प्रखंड के वासियों ने इसके निर्माण की मांग की गयी है.
विधायक द्वारा सौंपे गये छह सूत्री मांग पत्र में अररिया प्रखंड के महिषाकोल, झमटा में पनार नदी पर पुल के निर्माण के प्रस्ताव को यथाशीघ्र स्वीकृति दिये जाने की मांग की गयी है. कहा गया है कि झमटा में पनार नदी पर पुल बन जाने से कुर्साकांटा व सिकटी प्रखंड की दूरी जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर तक कम हो जायेगी. विधायक प्रतिनिधि मो इरसादुल रहमान, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष आसिफुर्रहमान, शशिभूषण झा, कौशल कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें