हादसा . महादेव चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस में मारी टक्कर
Advertisement
तीन गंभीर, एक दर्जन लोग जख्मी
हादसा . महादेव चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने यात्री बस में मारी टक्कर मुजफ्फरपुर से किशनगंज जा रही बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में तीन यात्री घायल हो गये. बस पर 40 यात्री सवार थे. अररिया : अररिया-फारबिसगंज मुख्य मार्ग एनएच 57 पर शहर […]
मुजफ्फरपुर से किशनगंज जा रही बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में तीन यात्री घायल हो गये. बस पर 40 यात्री सवार थे.
अररिया : अररिया-फारबिसगंज मुख्य मार्ग एनएच 57 पर शहर के महादेव चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक यात्री बस को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना उस वक्त घटी जब यात्री बस संख्या बीआर 11 टी 1465 सड़क पार करने के लिए हाइवे पर बने कट को पार कर रहा था. इस दौरान पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 59 बी 3072 ने बस को पीछे से टक्कर मार दी. घटना के वक्त यात्री बस पर करीब 40 लोग सवार थे.
ट्रक की जोरदार ठोकर से बस पर सवार तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि अन्य सवारों को मामूली चोटें आयी. गंभीर रूप से घायलों में एक महिला भी शामिल है. टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर रखे बालू की ढेर में जा फंसी. इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल घटनास्थल के करीब सड़क किनारे की कई दुकानें घटना के वक्त खुली थी और दुकान में खरीदारी के लिए लोग भी जुटे थे. ट्रक व बस के बीच जोरदार ठोकर की अवाज सुन कर स्थानीय लोग घटनास्थल पर जुटे.
अफरातफरी के इस माहौल का लाभ उठाते हुए ट्रक के चालक मौके से भागने में कामयाब रहे. स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाते ही एएसपी मो कासिम, नगर थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी, सीके टूड्डू व अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे. घटना की पड़ताल करते हुए पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व बस को अपने कब्जे में ले लिया.
हादसे की शिकार बस मुजफ्फरपुर से अररिया के रास्ते किशनगंज जा रही थीबस पर सवार 24 वर्षीय मो साबीर, 30 वर्षीय मो इफ्तेखार और 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला छोटकी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इसमें महिला यात्री के हाथ की हड्डी टूटने की पुष्टि घायलों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के डीएस जर्नादन प्रसाद ने की.
इसके अलावा मो इस्तियाक और गनौरी नामक महिला समेत अन्य यात्रियों को भी चोट लगने की सूचना है. घायलों का इलाज कर रहे डीएस डॉ जेएन प्रसाद ने सभी घायलों की हालत सामान्य बतायी. उन्होंने कहा कि तीन यात्रियों को गंभीर चोटें आयी है. उनका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल किसी चिंता की बात से उन्होंने इनकार किया.
घटनास्थल पर मामले की जानकारी लेते एएसपी व अन्य.
घटना के वक्त बस पर सवार थे 40 यात्री
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement