जोकीहाट. जोकीहाट नगर पंचायत के दर्जनों लोगों द्वारा जबरन सरकारी जमीन पर वर्षों से घर व दुकान बनाकर रहना अब महंगा पड़ेगा. प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर सीओ नजमुल हसन ने 89 दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है. सीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी सरकारी अतिक्रमित भूमि को खाली कराने का निर्देश है. उन्होंने बताया कि पुराना एपीएचसी अस्पताल में भी कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण कर दुकानें बना ली है जो अवैध है. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी. जल्द ही सभी सरकारी जमीन को नगर पंचायत से खाली कराया जायेगा. आयुक्त के आदेश पर डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद रोजी कुमारी ने सीओ को भेजे पत्र में लिखा है कि सिसौना मौजा डाकबंगला जिला परिषद की जमीन खाता संख्या-650, खेसरा-1611, 1612, 1613, 1614 में अवैध दुकान बना लिया है. इस परिप्रेक्ष्य में पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त सह प्रथम अपीलीय प्राधिकार द्वारा निर्गत आदेश का अनुपालन के लिए निर्देश विगत 14 अगस्त को दिया गया था. जिसका अबतक अनुपालन नहीं किया गया है. सीओ ने बताया कि उक्त खाता खेसरा के अलावा खाता 650, खेसरा 1564,1565, 1566 जो जिला परिषद की जमीन है. अस्पताल जोकीहाट का खाता संख्या 206, खेसरा 1618, 1625 की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर 15 दिसंबर को अल्टीमेटम दिया गया है. नोटिस रेगुलर भेजा जा रहा है जिसका तामिला भी प्राप्त है. सीओ ने बताया कि निर्धारित समय पर अतिक्रमण खाली नहीं करने पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा. नोटिस मिलने पर कुछ लोग अतिक्रमण हटाने में जुटे हैं, लेकिन अधिकांश लोग बेखबर हैं. अतिक्रमण के कारण नगर पंचायत में जाम सहित अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. गौरतलब है कि इससे पहले भी अतिक्रमण हटाने के लिये प्रशासन की ओर से नोटिस जारी की गयी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इस बार प्रशासन के कड़े तेवर से अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप मचा है. सनद रहे कि दशकों से जिला परिषद की जमीन पर अतिक्रमण कर मछली बाजार, अवैध दुकानें बनाकर कुछ लोग वसूली करने में वर्षों से लिप्त हैं. ऐसे अतिक्रमणकारियों को वसूली करने वाले लोगों का संरक्षण प्राप्त है. प्रशासन द्वारा जमीन खाली करने की बात से नगर पंचायत में खलबली मच गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

