इसी मकान का टूटा ताला.
Advertisement
असमाजिक तत्वों ने सील भवन का ताला तोड़ा
इसी मकान का टूटा ताला. प्रशासन ने किया था भवन को सील पड़ोसियों में दहशत, डीएम को दिया आवेदन अररिया : जिले के चर्चित डेहटी पैक्स घोटाला के अभियुक्त रूद्रानंद झा के सील किये गये मकान का असमाजिक तत्वों ने ताला तोड़ दिया है. प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. तुर्रा यह कि इस […]
प्रशासन ने किया था भवन को सील
पड़ोसियों में दहशत, डीएम को दिया आवेदन
अररिया : जिले के चर्चित डेहटी पैक्स घोटाला के अभियुक्त रूद्रानंद झा के सील किये गये मकान का असमाजिक तत्वों ने ताला तोड़ दिया है. प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है. तुर्रा यह कि इस मकान में असमाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इसको ले मुहल्ला वालों ने डीएम को आवेदन दिया है. जानकारी के अनुसार महावीर नगर वार्ड संख्या 17 स्थित रुद्रानंद झा के मकान को प्रशासन द्वारा सील किया गया था. लेकिन असमाजिक तत्वों ने मकान का सील तोड़ दिया है. मकान में दिन हो या रात वहां असमाजिक तत्वों का जमावाड़ा लगने लगा है. इससे मुहल्ले के लोग परेशान व भयभीत हैं.
इस बाबत दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर मकान को पुन: सील करने का अनुरोध किया है. आवेदन देने वालों में राजू जैन, आलोक कुमार भगत, संजय सिंह, मुकेश संचेती, धनराज नाहटा, विजय जैन, कमल जैन, धर्मचंद जैन, सागर कुमार सहित अन्य शामिल हैं. दरअसल यह मकान व्यवसायी वर्ग के घनी आबादी के बीच में है. उस मकान में लगने वाला असमाजिक तत्वों के जमावाड़ा से मुहल्ले वाले भयभीत व परेशान हैं. साथ ही यह सवाल भी उठने लगा है कि आखिर प्रशासन द्वारा सील किये मकान का सील कैसे टूट गया. प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. आखिर इसकी निगहवानी करने की जवाबदेही किसकी है और वे उदासीन क्यों रहे. विवश हो कर मुहल्ला वालों को डीएम को आवेदन देना पड़ा. ऐसे में निगहवानी के जवाबदेह पर लोगों ने अंगुली उठाना शुरू कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement