अररिया आरएस : विगत 24 घंटों के दौरान हुई विभिन्न विवादों के कारण मारपीट में महिला समेत एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों का गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
घायलों में गुनवंती निवासी सींटु राय, बांसबाड़ी निवासी बेगम नाजवीन, लहना निवासी बीवी रिहाना, रघुनाथपुर निवासी सम सजीया, बेलवा निवासी नाजरा खातून, भंगीया निवासी समीर, पैकटोला निवासी साजदा, आरएस निवासी सिला देवी, सिसौना निवासी मो आलम, कुसांकाटा निवासी निशा कुमारी, आशा कुमारी, लक्ष्मण दास, बलुआ निवासी बीवी मसुदा शामिल है. चिकित्सकों ने दो लोगों का गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.