28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो घायल युवक की मौत

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम घंटों मान-मनौव्वल के बाद भी नहीं माने परिजन रानीगंज : रानीगंज सरसी एसएच 77 पर मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत हेमनगर चौक के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजन पूर्णिया स्थित एक नीजी अस्पताल में घायल दोनों युवक को […]

आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम

घंटों मान-मनौव्वल के बाद भी नहीं माने परिजन
रानीगंज : रानीगंज सरसी एसएच 77 पर मझुआ पूरब पंचायत अंतर्गत हेमनगर चौक के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. आनन-फानन में परिजन पूर्णिया स्थित एक नीजी अस्पताल में घायल दोनों युवक को भरती कराया. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गयी. जबकि घायल दूसरे युवक की हालत नाजूक बनी हुई है. वहीं आक्रोशित परिजन व स्थानीय लोगों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. सूचना पर रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार, एसआई राजेश सिंह व मो जमील अहमद खान सदल-बल मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनियों के सहयोग से सड़क जाम समाप्त करवाने की पहल की. लेकिन मुआवजा व विभिन्न मांगों को लेकर परिजन सड़क पर अड़े रहे.
इस बीच आवागमन बाधित होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जानकारी अनुसार कोहवारा विशनपुर निवासी बबलू मंडल के 18 वर्षीय पुत्र निलेश कुमार व उपेंद्र मंडल के पुत्र अमन राजा मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11 डी 5116 से कालाबलुआ की ओर जा रहे थे.
इसी दौरान सरसी से रानीगंज की ओर तेज रफ्तार से आ रही सुधा दुध लदा हुआ टेंकर संख्या एमएच 04 एजी 7672 ने मोटरसाइकिल में पीछे से धक्का मार दिया. टेंकर की ठोकर से एक तरफ जहां मोटरसाइकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से परिजन घायल निलेश व अमन को पूर्णिया स्थित एक नीजी अस्पताल में भरती कराया. जहां इलाज के दौरान निलेश की मौत हो गयी. जबकि अमन की हालत चिंताजनक बतायी गयी. घटना के बाद टेंकर चालक टेंकर छोड़ कर भाग गया. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को पुलिस ने तत्काल जब्त कर लिया. हालांकि बाद में एसडीएम संजय कुमार आक्रोशित लोगों को मनाने मौके पर पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें