अररिया : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस मौके पर दोनो नेताओं के चित्र पर कांग्रेसियों ने फूल माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उपस्थित नेताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय श्रीमती गांधी ने अपने दृढ़ता और साहस से समग्र विश्व में भारत को एक नयी ताकत के रूप में प्रतिस्थापित किया. सरदार बल्लभ भाई
पटेल के नेतृत्व में आजाद भारत के लगभग छह सौ देसी रियासतों को भारत के सीमा के अंदर शामिल कर अपने दृढ़ता का परिचय दिया. वक्ताओं ने कहा कि अभी के संदर्भ में दोनों नेताओं की जीवनी में कहीं ना कहीं एकरूपता है. इससे हम देशवासियों केा सबक लेकर उनके रास्तों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव, विजय कुमार यादव, रामलखन राम, अब्दुल मन्नान अंसारी, प्रदीप तिवारी, शशि भूषण झा, जमील अख्तर, आनंद मोहन सिन्हा, टीएन यादव, बाल कृष्ण, मासूम रेजा, आबिद अंसारी, गौरी शंकर प्रसाद, शाद अहमद, मो गालीब सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे.