जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुई घटना
Advertisement
घर में मिला लड़की का शव क्राइम .
जिले में दो अलग-अलग जगहों पर हुई घटना जिला मुख्यालय स्थित रानीगंज बस पड़ाव के समीप एबी नगर में महादलित नाबालिग लड़की का शव घर में फंदा से लटका मिलने से सनसनी परिजन हतप्रभ हैं. दूसरी ओर रघुनाथपुर उत्तर में दो दिनों से लापता दस वर्षीय बालक का शव नहर के किनारे िमला. अररिया : […]
जिला मुख्यालय स्थित रानीगंज बस पड़ाव के समीप एबी नगर में महादलित नाबालिग लड़की का शव घर में फंदा से लटका मिलने से सनसनी परिजन हतप्रभ हैं. दूसरी ओर रघुनाथपुर उत्तर में दो दिनों से लापता दस वर्षीय बालक का शव नहर के किनारे िमला.
अररिया : जिला मुख्यालय स्थित रानीगंज बस पड़ाव के समीप से गुजरती एबीसी नगर पर बसे बिलास मेहतर की नाबालिग पुत्री दुर्गी कुमारी का शव उसके घर में फंदा पर लटका हुआ मिला़ काम से लौटने पर जब दुर्गी कुमारी के परिजन घर आये तो फंदा से झूलता शव देख हतप्रभ हो गया़ इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी़ नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि अहमद खां, एएसआई सीमा कुमार, टाईगर मोबाइल जवान घटनास्थल पर आये़ परिजनों से आवश्यक जानकारी ली़ शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ हालांकि परिजनों का संदेह हत्या कर शव को लटकाने का जाहिर किया जा रहा था़
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या कर शव लटकाया गया या फिर उसने आत्महत्या की़ इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट व अनुसंधान में होगा़ अभी कुछ कहना जल्दीबाजी होगा़ इस क्रम में दुर्गी कुमारी की मां, मौसी, नानी व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था
मामला दर्ज
एबीसी नहर पर रहने वाला बिलास मेहतर की थी बेटी
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में, पोस्टमार्टम करा कर शव सौंपा परिजनों को
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement