अररिया : नगर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम छापामारी कर अलग-अलग जगहों से आठ जुआड़ियों को गिरफ्तार किया़ इस दौरान तास की गद्दी व 45सौ रुपये भी जब्त किया गया़ कांड दर्ज कर थाना स्तर पर ही सभी को जमानत दे दिया गया़ नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि दीपावली की आहट के साथ ही जुआ खेलने वालों का मजमा लगने लगा है़
सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आठ जुआड़ियों को गिरफ्तार किया गया़ उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में जुआ खेलने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है़ आमजनों को भी जुआ खेलने वालों पर सख्त नजर रखनी चाहिये़ बहरहाल, पुलिस की इस कार्रवाई से कथित जुआड़ियों में हड़कंप मच गया है़ हालांकि थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार जुआड़ियों के नाम का खुलासा करने से परहेज किया़