अररिया. उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन मॉनिटरिंग में शनिवार की अहले सुबह रानीगंज थाना क्षेत्र के कई जगहों पर उत्पाद विभाग के कर्मियों ने छापामारी की. इस क्रम में थाना क्षेत्र के बेलगच्छी आदिवासी टोला से चार लीटर चुलाई शराब वे चुलाई शराब बनाने के काम आनेवाला एक सेट उपकरण जब्त किया़
मौके पर मारवाड़ी हैम्ब्रम को गिरफ्तार किया गया़ वहीं थाना क्षेत्र के बरबन्ना कलमबाड़ी आदिवासी टोला में छापामारी कर दो लीटर चुलाई शराब व एक सेट शराब बनाने वाले उपकरण के साथ बड़की देवी को गिरफ्तार किया गया़ उत्पाद अवर निरीक्षक दिलीप राम ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापामारी की गयी़ छापामारी में उत्पाद अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार, रणजीत कुमार व जवान शामिल थे.