14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररिया : महादलितों के घरों में लगायी आग

रानीगंज : क्षेत्र के मझुआ पश्चिम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ अयोध्या नगर में शुक्रवार की रात दबंगों का कहर महादलितों पर टूट पड़ा. इसी पंचायत के महादेवपुर निवासी मनोज साह ने दो दर्जन से अधिक सहयोगियों के साथ मिल कर मसोमात राधा देवी के घर में आग लगा दी. पीड़ितों ने इसका विरोध किया, […]

रानीगंज : क्षेत्र के मझुआ पश्चिम पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ अयोध्या नगर में शुक्रवार की रात दबंगों का कहर महादलितों पर टूट पड़ा. इसी पंचायत के महादेवपुर निवासी मनोज साह ने दो दर्जन से अधिक सहयोगियों के साथ मिल कर मसोमात राधा देवी के घर में आग लगा दी. पीड़ितों ने इसका विरोध किया, तो सभी आरोपियों ने जबरन मारपीट करने के साथ ही आगजनी में जला कर राख कर देने की धमकी देते हुए महादलितों

अररिया : महादलितों के…
के साथ अपमानजनक व्यवहार भी किया. हालांकि, रानीगंज पुलिस की तत्परता से कथित नरसंहार से संबंधित बड़ी घटना घटित होने से बच गयी. लेकिन, अभी भी इस महादलित टोला में लोगों के बीच दहशत व्याप्त है.
इस घटना को लेकर स्वर्गीय खजांची ऋषिदेव की पत्नी राधा देवी ने रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शनिवार को आगजनी व एससी/एसटी एक्ट सहित विभिन्न संगीन आरोपों को लेकर कांड संख्या 271/16 दर्ज की गयी है. पुलिस को दिये बयान में राधा देवी ने कहा कि शुक्रवार की संध्या मझुआ पश्चिम पंचायत के ही महादेवपुर निवासी महानंद साह के पुत्र मनोज साह, महेश्वरी मंडल के पुत्र रमेश मंडल, पलटन वास्की के पुत्र मलिक वास्की, पोलो मुर्मू के पुत्र दुर्गा मुर्मू, अर्जुन मुर्मू सहित गांव के नुनुलाल ऋषिदेव व शंभु ऋषिदेव सहित पंचायत के 20 से 25 की संख्या में अज्ञात आदिवासी लोगों के साथ हरवे-हथियार से लैस नाजायज मजमा बना कर आये.
मौके पर मनोज साह ने भूषण चौधरी से जमीन खरीदने का हवाला देते हुए संबंधित भूमि पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया. साथ ही राधा देवी को इसका विरोध करने पर घर में आग लगा कर सबको राख करने की धमकी देने लगा. देखते ही देखते केरोसिन छिड़क कर मनोज की ओर से घर में आग लगा दिये जाने का आरोप राधा देवी ने लगायी है. इस आगजनी में राधा देवी के पुत्र महेश ऋषिदेव व संतोष ऋषिदेव का एक-एक घर जल गये. बीच-बचाव करने आयी रानी देवी, सेमा देवी, सुरेंद्र यादव, रतन ऋषिदेव व जीतिया देवी सहित एक दर्जन से अधिक लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया. सूचना पर रानीगंज पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने पर सभी आरोपी भागने लगे.
इसी क्रम में एक आरोपी नुनुलाल ऋषिदेव को पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी है. मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में अररिया आरएस पुलिस, भरगामा पुलिस व बौंसी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. रात भर थानाध्यक्ष ने सभी आरोपितों की धर-पकड़ को लेकर छापेमारी के साथ ही पीड़ितों के बीच सुरक्षा का एहसास कराने की पहल होती रही. बहरहाल, वर्षों से महादलितों के कब्जे की भूमि पर जबरन दखल के दौरान कथित दबंगों की करतूत से गांव में दहशत का माहौल है.
विरोध करने पर मारपीट कर किया जख्मी
अयोध्या नगर में महादलितों पर टूटा कथित दबंगों का कहर
महादलितों के कब्जे की भूमि पर जबरन दखल का किया प्रयास
-विरोध करने पर महादलित के घर में आरोपितों ने लगायी आग
-पीड़ित ने घटना को ले रानीगंज थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
-दो दर्जन से अधिक लोगों ने मिल कर दिया घटना को दिया अंजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें