14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्ची को कमरे में बंद कर गायब हुई मां

पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पुलिस छानबीन में जुटी अररिया : आठ वर्षीय बच्ची नैंसी को छोड़ कर मां घर से चली गयी. घर से निकलते समय घर का ग्रिल बाहर से बंद कर दिया. घंटों बाद बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर लोगों ने उसके पिता को सूचना दी. पिता आया तो उसने […]

पति ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पुलिस छानबीन में जुटी

अररिया : आठ वर्षीय बच्ची नैंसी को छोड़ कर मां घर से चली गयी. घर से निकलते समय घर का ग्रिल बाहर से बंद कर दिया. घंटों बाद बच्चे के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुन कर लोगों ने उसके पिता को सूचना दी. पिता आया तो उसने पत्नी की खोजबीन की. लेकिन कुछ भी पता नहीं चला तो पति ने नगर थाना में इस घटना को ले आवेदन दिया. पति द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर नगर थाना में कांड संख्या 689/16 दर्ज किया गया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जयप्रकाश नगर वार्ड संख्या सात के निवासी नरेश भगत की पत्नी आरती देवी उर्फ रतन देवी बीते दस अक्तूबर से घर से लापता है. ससुराल से लेकर सभी रिस्तेदारों के घर से जानकारी लेने पर कुछ भी पता नहीं चला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. कयास लगाया जाता है कि किसी के साथ महिला का प्रेम प्रसंग चल रहा था. आशंका जतायी जा रही है कि वह अपने किसी प्रेमी के संग चली गयी. मामले के अनुसंधानकर्ता पुअनि प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले का उद्भेदन कर महिला की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें