Advertisement
किशोरी की हत्या कर स्कूल में फेंका शव
ताराबाड़ी (अररिया) : बैरगाछी ओपी अंतर्गत कोसकीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक निजी स्कूल के परिसर से 17 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया. शव की पहचान शाहिदा के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची बैरगाछी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. शव के […]
ताराबाड़ी (अररिया) : बैरगाछी ओपी अंतर्गत कोसकीपुर गांव में शुक्रवार की सुबह एक निजी स्कूल के परिसर से 17 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया. शव की पहचान शाहिदा के रूप में की गयी. सूचना पर पहुंची बैरगाछी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया.
शव के पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में मृतका की मां के बयान के आधार पर नगर थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस के समक्ष मृतका शाहिदा की मां असमति ने बताया कि उसकी बेटी शाहिदा अपनी छोटी बहन के साथ गुरुवार को मुहर्रम का मेला देखने रामपुर गयी थी.
वहां से शाम को दोनों बहन घर लौट रही थी. दोनों बहन कोसकीपुर चौक तक साथ आयी, जहां शाहिदा को चौक पर ही छोड़ कर छोटी बहन घर चली गयी. शाहिदा चौक पर ही मेरा इंतजार करने लगी. लेकिन जब वह और शाहिदा के पिता घर पहुंचे तो शाहिदा घर पर नहीं थी. इसके बाद हम लोग उसकी खोजबीन करने लगे. रात ज्यादा होने के बाद हम लोग घर आ गये और सोचें कि शाहिदा किसी रिश्तेदार के घर चली गयी होगी.
सुबह में पता चला कि उसका शव स्कूल परिसर में पड़ा है. हल्ला होने पर जब वहां पहुंची तो शव की पहचान की. उसने आशंका जतायी है कि उसकी बेटी की किसी ने हत्या कर शव को छिपाने की नीयत से स्कूल में फेंक दिया. इधर, इस मामले में ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद ने बताया कि हत्या को ले मृतका की मां के फर्द बयान के आधार पर कांड अंकित किया जा रहा है. पुलिस अनुसंधान में जो भी बात आयेगी उसके अनुसार कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement