24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन 87 अभ्यर्थी सफल

24 मई से जारी है दक्षता परीक्षा

21-प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में गृह रक्षा वाहिनी के रिक्त पदों पर नामांकन को लेकर जारी शारीरिक दक्षता परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में आयोजित किया गया. शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन 1400 अभ्यर्थियों में महज 948 अभ्यर्थी जांच परीक्षा में शामिल हुए. इसमें 87 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के वरीय जिला समादेष्टा अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि दूसरे दिन की परीक्षा सफलता पूर्वक संपन्न हुई. उन्होंने बताया कि गृह रक्षा वाहिनी के रिक्त पदों पर नामांकन को लेकर जारी शारीरिक जांच परीक्षा निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित किया जा रहा है. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के माध्यम से परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व महिला व पुरुष बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. शारीरिक दक्षता परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षा के वरीय प्रभारी सह अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी सक्रिय दिखे. गौरतलब है कि जिले में गृह रक्षा वाहिनी के रिक्त पदों पर नामांकन को लेकर शारीरिक दक्षता परीक्षा बीते 24 मई से जारी है. दो दिनों के परीक्षा के उपरांत निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक आगामी 27, 28, 29, 30, 31 मई, 02 जून को पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जांच परीक्षा की तिथि निर्धारित है. वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए जांच परीक्षा के लिए आगामी 03 व 04 जून की तिथि निर्धारित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel