चोरी की दो भैंस पकड़ी गयी
Advertisement
तामगंज से मवेशी चोरी कर फुलकाहा की ओर जा रहा था चोर
चोरी की दो भैंस पकड़ी गयी भाग गये आधा दर्जन चोर अररिया : दगाबाजी उधार में दिये रुपये की मांग की, तो घर बुला कर दोस्ती में दगाबाजी की घटना ने आसपास के लोगों को सोचने पर विवश कर दिया, कि आखिर कैसे किसी पर विश्वास किया जाये. पहले जरूरत पड़ने पर दोस्त की मदद […]
भाग गये आधा दर्जन चोर
अररिया : दगाबाजी उधार में दिये रुपये की मांग की, तो घर बुला कर
दोस्ती में दगाबाजी की घटना ने आसपास के लोगों को सोचने पर विवश कर दिया, कि आखिर कैसे किसी पर विश्वास किया जाये. पहले जरूरत पड़ने पर दोस्त की मदद की और जब पैसे की मांग की, तो दोस्त ने तेजाब डाल दिया.
दोस्त पर डाला तेजाब
अररिया आरएस
पलासी थाना क्षेत्र अंतर्गत चहटपुर वार्ड नंबर दस में रविवार कि रात एक युवक ने अपने दोस्त को उधार दिये गये रुपये मांगी, तो उसने आक्रोशित होकर उसके शरीर पर तेजाब फेंक दिया. इससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया. गंभीर अवस्था में परिजनों ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. पीड़ित 25 वर्षीय मो मुन्ना चहटपुर निवासी मो ग्यासउद्दीन का पुत्र है. पीड़ित के परिजन बीवी अलमा खातून, बीवी अरसीदा, मो चुन्ना ने बताया कि मो खालिद ने मो मुन्ना से दो सौ रुपये लिया था.
पैसा मांगने पर कहा कि हमारे साथ चलो घर पर पैसा देंगे और साथ ले कर चला गया. कुछ देर के बाद मो मुन्ना घायल अवस्था में घर आया. इसके बाद उसे इलाज के लिए पीएचसी पलासी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जब इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया, तो यहां भी चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. चिकित्सकों ने इसकी सूचना नगर थाना को दे दी है.
दो सौ रुपये के लिए दिया घटना को अंजाम
पलासी थाना के चहटपुर गांव की है घटना
जख्मी को किया गया हायर सेंटर रेफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement