31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों रुपये ले हुआ फरार

अररिया प्रखंड के पोखरिया व सिकटीप्र ख के सोहागमाड़ो में प्रतिज्ञा नन बैंकिंग कंपनी पिछले 12 महीने से लोगों से खाता खुलवा कर राशि जमा करवा रही थी. अब कंपनी का कार्यालय व कंपनी के एजेंट का कहीं अता पता नहीं है. पीड़ित लोगों ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत की है. अररिया […]

अररिया प्रखंड के पोखरिया व सिकटीप्र ख के सोहागमाड़ो में प्रतिज्ञा नन बैंकिंग कंपनी पिछले 12 महीने से लोगों से खाता खुलवा कर राशि जमा करवा रही थी. अब कंपनी का कार्यालय व कंपनी के एजेंट का कहीं अता पता नहीं है. पीड़ित लोगों ने जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत की है.

अररिया : प्रतिज्ञा हाउसिंग कंपनी के एजेंट ने पहले धन दो गुणा होने का प्रलोभन दिया. फिर उनकी राशि जमा करायी. जब मेच्युरिटी का समय आया तो राशि लेने वाले एजेंट ने पहले तो आज कल कर बहाना बनाया फिर निवेशकों का पासबुक लिया और अब राशि देने से न केवल इनकार कर रहा है बल्कि अब धमकी भी दे रहा है. कहा जाता है कि कंपनी के एजेंट के इस चकमे में अररिया व सिकटी प्रखंड के दर्जनों ग्रामीण ठगी के शिकार हुए हैं.
प्रतिज्ञा हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड नन बैंकिंग कंपनी के एजेंटों ने अपने ही लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. यह मामला तब सामने आया जब अररिया व सिकटी प्रखंड के दर्जनों लोगों ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन दिया. जानकारी के अनुसार अररिया प्रखंड के पोखरिया व सिकटी प्रखंड के सोहागमाड़ो गांव के लोगों ने एजेंट के विरुद्ध जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी से शिकायत करते हुए सिकटी के बेलबाड़ी गांव के एजेंट हरेराम झा के विरुद्ध ठगी का आरोप लगाया गया है.
ठगी के शिकार लोगों ने कहा है कि एजेंट हरेराम झा ने यह कह कर उनसे राशि ली कि इस कंपनी की शाखा कुर्साकांटा में खोली गयी है. वहीं राशि जमा होगी. मेच्यूरिटी के बाद उन्हें राशि वापस कर दिया जायेगा.
निवेशकों से बारह महीने के लिए राशि जमा करवायी गयी. निर्धारित अवधि के बाद सभी निवेशक एजेंट के पास गये और उन्हें राशि वापस करने की बात कही. उन्होंने कहा कि दस दिनों में राशि वापस कर दी जायेगी. सभी लोगों से उनका पासबुक मांगा गया. पासबुक मांगे जाने पर लोगों ने अपने अपने पासबुक भी उन्हें दे दिया.
अब तीन साल हो गये लेकिन उनकी राशि नहीं मिली. इसके बाद राशि मांगने जाने पर उन्हें गालियां व धमकी दी जाने लगी. अब तो न कंपनी का एजेंट नजर आता है और न ही कंपनी का कार्यालय. सभी लोग बेबस हैं. शिकायत करने वालों में मुन्ना कुमार साह, गुलाब चंद बहरदार, श्याम कुमार सोडी, रवि कुमार, लक्ष्मी देवी, नारायण मंडल, दीपक मंडल, प्रमोद बहरदार सहित अन्य शामिल हैं.
कंपनी ने पहले राशि दो गुणा करने का दिया प्रलोभन
मैच्यूिरटी का समय आने पर पहले आज-कल का बहाना बनाया फिर, निवेशकों से पासबुक लेकर राशि देने से अब ने सिर्फ राशि देने से इनकार कर रहा बल्कि धमकी भी दे रहा है
दर्जनों लोग हुए हैं इस ठगी का शिकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें