29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच हजार एमटी चावल बाकी

धान अधिप्राप्ति . निर्धारित समय पर नहीं जमा किया गया चावल, पैक्सों के पास धान अधिप्राप्ति का समय 31 मार्च को समाप्त हो गया है, लेिकन धान क्रय केंद्रों द्वारा सहकारिता कार्यालय के निर्देश के बाद भी चावल जमा नहीं किया गया है. अररिया : जिले में धान अधिप्राप्ति का काम 31 मार्च को ही […]

धान अधिप्राप्ति . निर्धारित समय पर नहीं जमा किया गया चावल, पैक्सों के पास

धान अधिप्राप्ति का समय 31 मार्च को समाप्त हो गया है, लेिकन धान क्रय केंद्रों द्वारा सहकारिता कार्यालय के निर्देश के बाद भी चावल जमा नहीं किया गया है.
अररिया : जिले में धान अधिप्राप्ति का काम 31 मार्च को ही समाप्त हो गया. लेकिन अब तक आधे से अधिक क्रय केंद्रों द्वारा खरीदे गये धान के एवज में निर्धारित चावल (सीएमआर) जमा नहीं किया गया है. हालांकि जिला सहकारिता कार्यालय से चावल को जमा करने के लिए नोटिस दी जा चुकी है. बावजूद धान अधिप्राप्ति करने वाले एजेंसी द्वारा पूरा चावल जमा नहीं किया गया है.
अब विभाग चावल जमा करने में हो रहे विलंब को देखते हुए क्रय केंद्रों के गोदामों का भौतिक सत्यापन व धान के स्टॉक की जांच करने का मन बना रहा है. जानकारी यह भी आ रही है कि जिन क्रय केंद्रों के गोदाम में बचे चावल के मुताबिक अगर धान का स्टॉक नहीं मिला तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई हो सकती है.
85 पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष के पास अब भी बाकी है चावल
वर्ष 2015-16 में हुए धान अधिप्राप्ति में जिले के 178 पैक्स व नौ व्यापार मंडल ने भाग लिया था. इनके द्वारा लगभग 27 हजार एमटी धान की खरीद की गयी, जबकि धान खरीद का लक्ष्य 45 हजार एमटी था. पैक्स व व्यापार मंडल को धान अधिप्राप्ति समाप्त होने के बाद 15 अप्रैल तक चावल एसएफसी को जमा करने का निर्देश दिया गया था. लेकिन इस अवधि तक संबंधित पैक्सों के द्वारा धान अधिप्राप्ति के एवज में 67 प्रतिशत चावल को समय पर जमा नहीं किया जा सका.
कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिले के सभी नौ प्रखंडों के लगभग 85 पैक्स व व्यापार मंडल के पास अब भी तकरीबन एक लॉट यानी 270 व 330 क्विंटल चावल के हिसाब से लगभग पांच हजार एमटी चावल बकाया है, जबकि जिले में चावल के स्टॉक पर ही वर्तमान समय में राष्ट्रीय खाद्यान्न योजना निर्भर करता है. जानकार सूत्रों की मानें तो एक बार फिर धान अधिप्राप्ति का काम कागजों पर होने की संभावना जतायी जा रही है.
चावल जमा करें नहीं तो होगी कार्रवाई
जिला सहकारिता कार्यालय द्वारा 13 जून को पैक्स व व्यापार मंडल को नोटिस जारी कर 20 जून तक बचे चावल को जमा करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही संबंधित प्रखंडों के बीसीओ को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने पैक्स व व्यापार मंडल के पास बाकी बचे चावल को प्रत्येक मिलर से मिल कर निर्धारित तिथि तक एसएफसी के गोदाम में जमा करा दे नहीं तो क्रय केंद्र का भौतिक सत्यापन कर बचे चावल का धान का स्टॉक जांच की जायेगी. निर्धारित मात्रा के मुताबिक धान यदि गोदाम में नहीं पाया जाता है तो ऐसे पैक्सों के विरुद्ध कार्रवाई तय है. इसके साथ ही धान क्रय केंद्रों के प्रभारी पर भी कार्रवाई होगी.
कर्मी चुनाव कार्य में व्यस्त थे, दी गयी हो नोटिस
चुनाव कार्य को लेकर विभाग के कर्मी व्यस्त थे. इसलिए चावल जमा कराने की प्रक्रिया पर ध्यान नहीं जा सका था. लेकिन अब सभी पैक्स अध्यक्षों को नोटिस दे दी गयी है. समय पर चावल जमा नहीं करने वाले पैक्स अध्यक्षों पर होगी प्राथमिकी.
कवींद्र नाथ ठाकुर,जिला सहकारिता पदाधिकारी
20 जून तक जमा करें चावल, अन्यथा होगी कार्रवाई: सहकारिता पदाधिकारी
85 पैक्स व व्यापार मंडल के पास बाकी है 5000 एमटी चावल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें