जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई में शराब जब्त करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कियाग या. इसमें तीन शराब पीकर हंगामा मचा रहे थे.
Advertisement
शराब जब्त, आठ लोग गिरफ्तार
जिले में अलग-अलग जगहों पर हुई कार्रवाई में शराब जब्त करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार कियाग या. इसमें तीन शराब पीकर हंगामा मचा रहे थे. जोगबनी : रविवार को अहले सुबह एसएसबी जोगबनी के कैंप प्रभारी संजीत समझदार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 88 बोतल देसी […]
जोगबनी : रविवार को अहले सुबह एसएसबी जोगबनी के कैंप प्रभारी संजीत समझदार के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 88 बोतल देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर मो मुर्तजा जोगबनी स्थित छोटी मसजिद मुहल्ले का निवासी बताया जाता है. कैंप प्रभारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि शराब का बड़ा खेप आने वाला है. इसी को लेकर सीमा पर सघन गश्ती की जा रही थी. गश्ती के दौरान चाणक्य चौक के समीप एक व्यक्ति को पकड़ा गया. उसके पास एक झोला था. झोले की तलाशी लेने पर उसमें 88 बोतल देसी शराब मिला. शराब को जब्त करते हुए मो मुर्तजा को हिरासत में ले लिया गया.
जोगबनी पुलिस को जब्ती सूची बना कर शराब सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि इस शराब को दरभंगा जाने वाली बस में लोड किया जाना था. इस अभियान में जवान जयनाथ यादव, अमित सिंह, वैंकटरमण, छत्रपाल सिंह, निगम संदीप व अरुण मालवीय शामिल थे.
रेल पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार: जोगबनी. शनिवार की रात राजकीय रेल थाना जोगबनी के थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में चलाये गये जांच अभियान में दो शराबियों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. रेल थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात चलाये गये जांच अभियान में दो शराबियों को नेपाली शराब के साथ पकड़ा गया. पकड़े गये दोनों व्यक्ति योगेंद्र झा ढोलबज्जा थाना फारबिसगंज व चंद्रशेखर कुमार राय पोखरबस्ती फारबिसगंज के पास से चार-चार बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. पकड़े गये दोनों व्यक्ति को रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के पास कांड संख्या 8/16 दर्ज कर जेल भेज दिया गया. अभियान में नवीन कुमार, संजीव कुमार, घनश्याम व विमल शामिल थे.
20 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार: नरपतगंज. नरपतगंज थाना पुलिस ने शनिवार को 20 लीटर शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार चकरदाहा निवासी सुमन ऋषिदेव पिता अधिक लाल ऋषिदेव शनिवार की शाम शराब बेचने के लिए चकरदाहा चौक पर खड़ा था. इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इधर फुलकाहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा बाजार से 15 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार व्यक्ति फुलकाहा का रहने वाला महेश मरीक पिता बटेश्वर मरीक है.
हंगामा करते तीन शराबी पकड़ाये : नरपतगंज. नरपतगंज थाना पुलिस ने शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर नरपतगंज बाजार में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सुपौल जिला के भीमपुर निवासी सुनील सिंह पिता दरपचंद सिंह, बालकुमार पिता निरंजन सिंह, मुन्ना सिंह पिता रामजतन सिंह से पूछताछ के बाद तीनों की पीएचसी नरपतगंज में मेडिकल जांच करवायी गयी. जहां चिकित्सकों ने उसे पॉजिटिव बताया. मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों गिरफ्तार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सड़क हादसे में चार घायल, एक रेफर
अररिया आरएस. जिले के अलग- अलग मार्गों पर रविवार को हुए सड़क हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद एक को पूर्णिया रेफर कर दिया. घायलों में चिकनी निवासी मो आवेद, मो मासूम, डम्हेली निवासी मो फिरोज व जयबुल निशां शामिल हैं. चिकित्सकों ने मो फिरोज को पूर्णिया रेफर किया है. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement