उत्साह . माहे रमजान के स्वागत को सोमवार को तैयार दिखा मुसलिम समाज
Advertisement
दिखा चांद, रमजान आज से
उत्साह . माहे रमजान के स्वागत को सोमवार को तैयार दिखा मुसलिम समाज सोमवार को चांद का दीदार हो गया है. मंगलवार से मुसलिम भाई रोजा रखेंगे. रोजे की चांद देखे जाने के बाद मुसलिम भाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. मुसलिम भाई सोमवार को सुबह से ही रमजान की तैयारी में जुटे […]
सोमवार को चांद का दीदार हो गया है. मंगलवार से मुसलिम भाई रोजा रखेंगे. रोजे की चांद देखे जाने के बाद मुसलिम भाइयों में खुशी की लहर दौड़ गयी है. मुसलिम भाई सोमवार को सुबह से ही रमजान की तैयारी में जुटे रहे. जरूरत के सामानों की खरीदारी की.
अररिया : चांद दिखा. मंगलवार से माहे रमजान की पहली तारीख व रोजा रखा जायेगा. इसी के मद्देनजर जिले का मुसलिम समाज माहे रमजान के इस्तकबाल के लिए सोमवार को पूरी तरह तैयार दिखा.
मिली जानकारी के मुताबिक माहे रमजान को लेकर मुसलिम समाज पिछले एक सप्ताह से ही तैयारियों में जुटा है. बताया गया कि घरों में साफ-सफाई का काम हफ्तों से चल रहा है. लोगों ने थोड़ी बहुत खरीदारी भी शुरू कर रखी थी. पर पिछले दो दिनों से खरीददारी में भी तेजी आयी है. बताया गया कि रमजान को लेकर लोग मुख्य रूप से दाल, तेल, चावल, चीनी, मसाला व सेवई सहित अन्य किराना आइटम की खरीदारी पर अधिक जोर रहा.
साथ ही जाये नमाज, टोपी, तसबीह व तरह-तरह की चटाइयों की भी अच्छी बिक्री हुई. इसके अलावा तेल, साबुन, टायलेट क्लिनर आदि की भी खूब ब्रिकी हुई. इफ्तार के लिए लोगों ने तरह-तरह के शरबत व खजूरों की भी जमकर खरीदारी की. मौलवी टोला स्थित युवा व्यापारी मो शहबाज व रफीउल होदा ने बताया कि रमजान को लेकर पिछले दो दिनों में खरीदारी में अधिक तेजी आयी है. सोमवार को सबसे अधिक लोग बाजार में दिखे. गरमी को देखते हुए शरबत खरीदने पर अधिक जोर रहा.
मुसलिम भाइयों की ये आम राय थी कि माहे रमजान का पहला रोजा मंगलवार को ही रखा जायेगा. पर लोगों ने ये भी कहा कि चांद देखे जाने की पुष्टि के बाद इसका अंतिम ऐलान पटना स्थित इमारते शरिया की ओर से किया जायेगा. इसी संबंध में पूछे जाने पर जमाते इसलामी के वरीष्ठ सदस्य मो मोहसिन ने कहा कि मंगलवार से ही रोजा रखो जाने की पूरी उम्मीद है. क्योंकि केरल में सोमवार से ही रोजा शुरू हो चुका है.
कुछ लोगों ने ये भी कहा कि खाड़ी देशों में भी सोमवार को ही पहला रोजा रखा गया है. लिहाजा मंगलवार से पहला रोजा रखा जाना लगभग तय है. बताया गया कि सोमवार की रात से शुरू होने वाले नमाजे तरावीह के लिए भी लोग तैयार हैं. बताया गया कि तरावीह की नमाज रमजान के एक दिन पहले से नमाजे इशा के बाद पढ़ी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement