अररिया आरएस : दो माह पूर्व पांच वर्षीय एक बालक को कुत्ता ने काट लिया था. शनिवार को उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने अपने घर में उल्टी किया. उसके पेट से कुत्ते के बच्चे जैसा एक जीव निकला. परिजन बालक व उसके पेट से निकले जीव को डब्बे में बंद कर अस्पताल ले आये.
Advertisement
बालक के पेट से निकला कुत्ते के बच्चा जैसा जीव!
अररिया आरएस : दो माह पूर्व पांच वर्षीय एक बालक को कुत्ता ने काट लिया था. शनिवार को उसकी तबीयत खराब हुई तो उसने अपने घर में उल्टी किया. उसके पेट से कुत्ते के बच्चे जैसा एक जीव निकला. परिजन बालक व उसके पेट से निकले जीव को डब्बे में बंद कर अस्पताल ले आये. […]
उल्टी के साथ निकला जीव : मैनापुर बैरगाछी वार्ड नंबर 13 के निवासी मो मंजर आलम के पांच वर्षीय पुत्र जॉनी अख्तर को दो माह पूर्व उसके घर के पास एक अवारा कुत्ते ने काट लिया था. इसके इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. उसे सदर अस्पताल में एंटी रेविज इंजेक्सन दिया जा रहा था. उसे कुल छह इंजेक्सन दिया गया है. गांव में जड़ी-बूटी भी खिलाया गया था. जड़ी-बूटी खिलाने के बाद शनिवार को उसे उल्टी हुआ.
बालक के पेट…
उल्टी होने के साथ ही उसके पेट से कुत्ते के बच्चा जैसा जीव निकला.
अब तक का एेसा पहला मामला
चिकित्सक डॉ विनोद कुमार ने बताया कि अब तक इस तरह का मामला सामने नहीं आया था. हालांकि बालक स्वस्थ्य है. बालक के परिजन जो अपने साथ जीव को लेकर आये थे, उनका कहना है कि उसे जड़ी-बूटी की दवा खिलायी गयी थी. उस जड़ी बुटी से कुछ इस तरह का प्रभाव हो सकता है. लेकिन इस पर कुछ कहना अभी कठिन होगा. फिर भी बालक का अल्ट्रासाउंड कराया जा रहा है. जांच के बाद ही पता चल पायेगा की बालक के पेट में कुछ है या नहीं.
बच्चे के पेट से निकला जीव.
सदर अस्पताल में जीव व बालक को देखने के लिये उमड़ी भीड़
की जा रही है बालक की जांच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement