आक्रोशित लोगों ने हमलावरों की बाइक फूंकी
Advertisement
जदयू नेता पर जानलेवा हमला
आक्रोशित लोगों ने हमलावरों की बाइक फूंकी जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हैं पीड़ित फारबिसगंज : जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हामिद तैयबी उर्फ मंटू अंसारी एवं उनके भाई नैयर अंसारी पर स्थानीय कॉलेज चौक के समीप बाइक सवार चार युवकों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया. हमले में घायल दोनों भाइयों को […]
जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हैं पीड़ित
फारबिसगंज : जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हामिद तैयबी उर्फ मंटू अंसारी एवं उनके भाई नैयर अंसारी पर स्थानीय कॉलेज चौक के समीप बाइक सवार चार युवकों के द्वारा जानलेवा हमला किया गया. हमले में घायल दोनों भाइयों को इलाज के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. इधर हमलावर लोगों को घटना स्थल पर जमा होते देख अपनी बाइक छोड़ कर भाग निकले. आक्रोशित लोगों ने हमलावरों के बाइक में आग लगा कर फूंक दिया.
इधर गंभीर रूप से घायल तैयबी ने अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम को जब दोनों भाई कॉलेज चौक के समीप एक पान की दुकान पर बैठे थे तो उसी दौरान किरकिचिया निवासी विक्की यादव उसके समीप आकर गाली गलौज किया और वापस चला गया. थोड़ी देर बाद अपने चार साथियों के साथ वापस लौटा और पुन: गाली गलौज करते हुए पचास हजार रुपये की मांग की. विरोध करने पर उसे कट्टे के बट से मार कर घायल कर दिया.
इस दौरान एक चक्र गोली भी चलाया व मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विक्की यादव को हिरासत में ले लिया है. इधर दोनों भाइयों का इलाज जारी है. पुलिस विक्की यादव से पूछताछ कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement