14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राइस मिलरों पर शिकंजा कसा

आरोप. 86 लाख के गबन के मामले में मिल मालिकों पर मुकदमा दर्ज अरियरी के पथरैटा के समीप संचालित रइस मिल मालिक व अरियरी थाने मिल संचालक पर हुई कार्रवाई अरियरी : जिले में राइस मिलरों पर प्रशासनिक शिकंजा कसने का अभियान शुरू हो गया. इसी अभियान में अरियरी के पथरैता गांव में संचालित विवेक […]

आरोप. 86 लाख के गबन के मामले में मिल मालिकों पर मुकदमा दर्ज

अरियरी के पथरैटा के समीप संचालित रइस मिल मालिक व अरियरी थाने मिल संचालक पर हुई कार्रवाई
अरियरी : जिले में राइस मिलरों पर प्रशासनिक शिकंजा कसने का अभियान शुरू हो गया. इसी अभियान में अरियरी के
पथरैता गांव में संचालित विवेक रईस मिल संचालक के विरुद्ध अरियरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक ने मिल संचालक पर 86 लाख 53हजार रुपये का चावल नहीं देने की स्थिती में विभाग गबन की प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस बाबत अरियरी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया की राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक राकेश प्रिय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है .
प्राथमिकी में उन्होंने मिलर पर आरोप लगाया है की वितीय वर्ष 2104 एवं 2015के लिए एकरारनामे के अनुसार विभाग को चावल नहीं लौटाया था. इस मामले में कईवार नोटिस के वावजूद चावल नहीं लौटाये जाने के क्रम में प्राथमिकी किन कार्रवाई की गयी है.जिले में विभाग को चावल नहीं लौटाने वाले कई मिलरो पर अभी भी विभाग की तलवार लटक रही है.वैसे मिलर जिन्होंने विभाग को चावल नहीं लौटाया है उनके विरुद्ध भी प्राथमिकी की कारवाई करने की कार्रवाई की जा रही. इधर थानाध्यक्ष ने बताया की प्रथिमिकी के मामले में जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी.
02.युवक को बंधक बना कर पिटा, रेफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें