करायी गयी मेडिकल जांच
Advertisement
युवती को अगवा कर किया दुष्कर्म, एक आरोपी धराया पीड़िता जोकीहाट के पथराबाड़ी गांव की
करायी गयी मेडिकल जांच अररिया : जोकीहाट थाना क्षेत्र के पथराबाड़ी गांव की एक युवती को बाइक सवार दो लोगों ने अगवा कर लिया. अगवा कर उसे अररिया लाया. अररिया में एक गुप्त स्थान पर उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया. अररिया से लौटने के क्रम में बैरगाछी चौक पर संदेहास्पद स्थिति में देख कुछ […]
अररिया : जोकीहाट थाना क्षेत्र के पथराबाड़ी गांव की एक युवती को बाइक सवार दो लोगों ने अगवा कर लिया. अगवा कर उसे अररिया लाया. अररिया में एक गुप्त स्थान पर उसके साथ दोनों ने दुष्कर्म किया. अररिया से लौटने के क्रम में बैरगाछी चौक पर संदेहास्पद स्थिति में देख कुछ लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया, जबकि दूसरा बाइक लेकर फरार हो गया. पकड़े गये युवक मो जाहिद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
मिली जानकारी अनुसार बुधवार को युवती अपने घर पथराबाड़ी से निकल कर ननिहाल जाने के लिए गिरदा गांव के लिए चली. सिसौना गांव के समीप बाइक सवार मो जाहिद व मो सोहराब ने युवती को अगवा कर अररिया लाया. शहर के एक स्कूल परिसर में दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया.
फिर उसे बाइक पर बैठा कर अररिया से वापस जा रहा था. बैरगाछी चौक पर दो युवक व युवती को देख कुछ लोगों को संदेह हुआ. पूछताछ के क्रम में मो शोएब गांव अझुआ, थाना जोकीहाट बाइक लेकर भाग गया. लोगों ने मो जाहिद व युवती को कब्जे में लिया व युवती के घर पथराबाड़ी लेकर गया. गांव में सच सामने आने पर इसकी सूचना जोकीहाट थाना को दी गयी. जोकीहाट थाना पुलिस ने मामले को महिला थाना के हवाले कर दिया. युवती का सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांच करवायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement