अररिया : जिले में डेढ़ लाख क्विंटल अनाज की डिलवरी पीडीएस दुकानदारों को की जाती है. जानकारी अनुसार मार्च माह में 50 प्रतिशत अनाज का उठाव पीडीएस दुकानदारों के द्वारा किया गया. जबकि अप्रैल व मई माह में अब तक अनाज का उठाव नहीं हो पाया है. बताया जा रहा है कि खाद्यान्न उठाव को लेकर 35 लाख रुपये ट्रक भाड़ा व मजदूरों की मजदूरी के रूप में निगम के पास बकाया है. इस कारण न तो निगम को गाड़ी मिल रही है ना ही मजदूर काम करने के लिए ही तैयार हो रहे हैं.
इधर इस मद में निगम को 10 लाख 42 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. जो कि ऊंट के मुंह में जीरा के सामान साबित हुआ. जानकारी अनुसार जिले को प्रति माह 60 लाख रुपये की राशि इस मद में प्राप्त होगी तब जाकर ही विभागीय परिवहन को सुचारू रखा जा सकेगा.