अररिया : राज्य में पूर्ण शराब बंदी के बाद अब सरकार के गुटका व तंबाकू उत्पाद पर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसकी बुद्धिजीवियों द्वारा सराहना की जा रही है. वहीं दूसरी ओर इन पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी लगाये जाने की खबर से गुटका का उपभोग करने वाले उपभोक्ता सरकार के इस कदम से सकते में हैं. इधर, शराब बंदी को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार छापामारी जारी है. इस छापामारी से अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप है.
Advertisement
उत्पाद विभाग ने अब तक पकड़े 67 शराबी
अररिया : राज्य में पूर्ण शराब बंदी के बाद अब सरकार के गुटका व तंबाकू उत्पाद पर बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसकी बुद्धिजीवियों द्वारा सराहना की जा रही है. वहीं दूसरी ओर इन पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी लगाये जाने की खबर से गुटका का उपभोग करने वाले उपभोक्ता सरकार के इस […]
70 गिरफ्तार
उत्पाद विभाग के द्वारा अब तक 270 स्थानों पर छापामारी की गयी है. 80 अभियोग दर्ज किये गये हैं. इन मामलों में अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, जबकि दो फरार हैं. 11 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. उत्पाद विभाग द्वारा 29 अप्रैल को पलासी थाना क्षेत्र से 20 कार्टून कोरेक्स बरामद किया गया. इसके अलावा 930 लीटर जावा महुआ, दो लीटर चुलाई शराब अब तक उत्पाद विभाग के द्वारा छापामारी के क्रम में जब्त किया जा चुका है.
छापामारी से हड़कंप
जिला उत्पाद विभाग की हुई सराहना
जिला उत्पाद विभाग की कार्यशैली की तारीफ राज्य स्तर पर की जा रही है. बीते दिनों हुए वीडियो कांफ्रेसिंग अररिया जिला उत्पाद विभाग द्वारा की गयी कार्रवाई की प्रशंसा की गयी. अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 14 मई तक राज्य में उत्पाद विभाग 626 लोगों को जेल भेज चुका है. इसमें सिर्फ अररिया उत्पाद विभाग के द्वारा 67 लोगों को जेल भेजा गया है, जबकि पुलिस के द्वारा 468 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पूरे बिहार में 6835 जगह पर छापामारी की गयी है. इसमें 4140 स्थानों पर उत्पाद विभाग के द्वारा जबकि 2001 स्थानों पर बिहार पुलिस के द्वारा छापामारी की कार्रवाई की गयी है. रेल पुलिस के द्वारा 678 स्थानों पर छापामारी कर 38 को जेल भेजा गया. एसएसबी के द्वारा 16 स्थानों पर छापामारी की गयी है.
कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक लाला अजय कुमार सुमन ने बताया कि शराब पीने वालों को समझना चाहिए कि शराब सेहत के लिए नुकसानदायक है. साथ ही इसमें मेहनत से कमाई गयी गाढ़ी कमाई भी बेकार जाती है. उन्होंने कहा कि अवैध शराब विक्रेताओं के धर-पकड़ के लिए छापामारी को और तेज कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement