घटना नगर थाना क्षेत्र के डुमरिया फूल टोला की
Advertisement
पहले किया दुष्कर्म, फिर आरोपी ने की पीड़िता के पिता के साथ की मारपीट
घटना नगर थाना क्षेत्र के डुमरिया फूल टोला की पीड़िता ने दिया महिला थाना में आवेदन अररिया : नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसियारगांव के डुमरिया फूल टोला वार्ड संख्या आठ की एक लड़की ने दुष्कर्म किये जाने को लेकर रविवार को महिला थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन के मुताबिक बीते […]
पीड़िता ने दिया महिला थाना में आवेदन
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसियारगांव के डुमरिया फूल टोला वार्ड संख्या आठ की एक लड़की ने दुष्कर्म किये जाने को लेकर रविवार को महिला थाना में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन के मुताबिक बीते गुरुवार की मध्यरात्रि गांव का ही महबूब नामक व्यक्ति आया. आवाज लगाया कि काम है, बाहर आओ. उस समय पीड़िता अपने भाई-बहन के साथ सोयी हुई थी. आवाज सुन कर घर से बाहर आयी, तो महबूब ने ओढ़नी से मुंह बांध दिया.
जबरन बाइक पर बैठाया. विरोध करने पर छुरा दिखाया. बाइक से तेलिया पोखर के समीप बांस झाड़ी के पास दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. फिर किसी से नहीं कहने को ले भयभीत किया. बाइक से घर के पास लाकर छोड़ दिया. पीड़ित ने घटना की जानकारी पिता को दी. दूसरे दिन पंचायत हुई.
पंचायत में बैठे पंचों के सामने ही आरोपी महबूब ने पीड़िता व पीड़िता के पिता को मारपीट कर घायल कर दिया. इलाज के बाद महिला थाना में आवेदन देने का उल्लेख किया गया है. पीड़िता ने बताया कि आरोपी दबंग व्यक्ति है. इधर, इस मामले में महिला थानाध्यक्ष से संपर्क नहीं हो पाया. वे पंचायत चुनाव को ले फारबिसगंज में ड्यूटी में थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement