अररिया. नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि बाजार समिति मार्केटिंग यार्ड में गत सोमवार की रात्रि एफसीआइ गोदाम का दीवार काटकर चोरों ने 08 क्विंटल चावल की चोरी कर ली. इसे लेकर नगर थाना पुलिस ने चोरी की चावल खरीदने वाले मिल मालिक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि बीती रात एफसीआइ गोदाम से चावल चोरी हुई थी. इसमें ओम नगर वार्ड 08 निवासी मिल मालिक पुरुषोत्तम कुमार पिता स्व सुख सागर यादव के मिल में छापेमारी की गयी तो 16 बोरी में 08 क्विंटल चावल बरामद किया गया है. चोरी हुई चावल को बरामद करते हुए मिल मालिक नरेश कुमार पिता गुलाबचंद विश्वास को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार मिल मालिक सहित अन्य दो लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है. वहीं अज्ञात चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है