ब्रेथ एनलाइजर से बॉर्डर पर हो रही है जांच
नेपाल से भारत सीमा में प्रवेश करनेवालों की हो रही है जांच
अररिया : उत्पाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को नेपाल से शराब पी कर लौट रहे नौ पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. उत्पाद विभाग अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जोगबनी, फारबिसगंज में चेक प्वाइंट बना कर माउथ एनलाइजर से जांच की जा रही थी.
इसी दौरान नौ पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया. ये सभी गिरफ्तार नेपाल से शराब पी कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिला पदाधिकारी के आदेश पर अमूमन प्रत्येक दिन कहीं न कहीं चेक प्वाइंट बना कर जांच अभियान चलाया जा रहा है. अवर निरीक्षक उत्पाद रंजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किये गये नशाबाजों में मो शाबिर, दीपक सोनी, जीवछ साह, अशोक मलिक, संजय साह, पप्पू सोनी, अजय सोनी, मुकेश कुमार व कुमार भगत शामिल है. सभी गिरफ्तार नशाबाजों को शनिवार को जेल भेज दिया गया.
मद्य निषेध लागू होने के बाद पांच अप्रैल से अब तक (छह मई का) कुल 60 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. श्री कुमार ने बताया कि इसमें शराब का अवैध भंडारण, शराब निर्माण करने वाले व शराब पीने वाले शामिल हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 204 जगहों पर अधिक छापामारी विभाग द्वारा की गयी है.
यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि शराब पीने वाले अगर नया-नया तरीका अपना रहे हैं तो विभाग भी उन तरीकों को नेस्तनाबूत करके दम लेगी. कानून का हाथ लंबा होता है. छापमारी, गिरफ्तारी का अभियान चलता रहेगा. एसडीपीओ ने बताया कि नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि प्रशांत कुमार, टाइगर मोबाइल जवान संजय कुमार, नवीन कुमार, मो खालिक, गौरी शंकर, बीएमपी जवान धर्मेंद्र कुमार झा, अरुण कुमार सिंह, नीरज भारद्वाज, नंद लाल कुमार व प्रभु राम शामिल थे. इस सफलता को ले एसडीपीओ ने सभी को बधाई दी है.