8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार जगहों पर हुई ट्रकों की टक्कर

रिहायशी इलाके से गुजरने वाले एचएच पर सुबह बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं टहलने अररिया : जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 57 सड़क बुधवार को भीषण हादसे की वजह बनने से बाल-बाल बच गया. मुख्यालय के जीरो माइल से गोढ़ी चौक तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी में चार जगहों पर दो से […]

रिहायशी इलाके से गुजरने वाले एचएच पर सुबह बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं टहलने

अररिया : जिले से होकर गुजरने वाली एनएच 57 सड़क बुधवार को भीषण हादसे की वजह बनने से बाल-बाल बच गया. मुख्यालय के जीरो माइल से गोढ़ी चौक तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी में चार जगहों पर दो से ज्यादा ट्रक आपस में टकरा गये.
भीषण कुहासा व धुंध के कारण हुई इस दुर्घटना में हालांकि जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई. लेकिन कई ट्रक चालक घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. इतना ही नहीं अलग-अलग जगहों पर हुई टक्कर में कई ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. टक्कर की अमूमन सारी घटनाएं अहले सुबह घटित हुई.
ट्रकों के बीच हुई टक्कर की भीषण आवाज से एनएच के करीब बसे लोगों सुबह नींद खुली. कुछ देर के लिए स्थानीय लोग आवाज से स्तब्ध हो गये. बाद में वे एनएच की तरफ दौड़े और ट्रकों के बीच फंसे लोगों को खींच कर बाहर निकाला.
घटना मुख्यालय के गोढ़ी चौक, यादव कॉलेज के सामने, बस स्टैंड पर बने ओवरब्रिज व जीरो माइल के पास घटित हुई. खास बात यह कि सभी टक्कर एक ही लेन में घटित हुई. दुर्घटनाग्रस्त सभी ट्रक भारी सामानों से लदे थे.
नेपाली नंबर वाले ये सभी ट्रक नेपाल जा रहे थे. घटना के बाद लेन से ट्रकों को हटाने के लिए एनएच व स्थानीय प्रशासन को लंबी जद्दोजहद करनी पड़ी. इस दौरान एनएच पर लोगों का मजमा लगा रहा.
दुर्घटना के बाद लेन पर अन्य वाहन भी जाम में फंस गये. इससे उक्त मार्ग पर दिन भर यातायात बाधित रहा. बहरहाल जिले में पहली बार इस तरह की घटना से स्थानीय लोगों में भय व्याप्त है. गौरतलब है कि शहर के रिहायशी इलाके से गुजरने वाले एनएच 57 पर सुबह टहलने के बड़ी संख्या में लोग निकलते हैं. ऐसे में बड़े पैमाने पर हुई ट्रकों के बीच टक्कर में किसी के हताहत नहीं होने से स्थानीय लोग किसी बड़े बला के टल जाने के लिए शुक्र गुजार दिखे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel