सिकटी पुलिस व एसएसबी ने की संयुक्त कार्रवाई
सिकटी.सिकटी थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के क्रम में एसएसबी के साथ संयुक्त कार्रवाई में 675 बोतल नेपाल निर्मित शराब बरामद की. वहीं इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गये. सिकटी थाना के सअनि लाल कुमार यादव ने बताया कि पुलिस बल के साथ रात्रि गश्ती के दौरान 02 बजे करिया चौक के समीप थानाध्यक्ष से दूरभाष पर सूचना मिली कि नेपाल की ओर से कुछ व्यक्ति भारी मात्रा में शराब लेकर भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पिलर संख्या 157 से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का प्रयास कर रहा है. सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए सशस्त्र सीमा बल के साथ करिया चौक से प्रस्थान किया. पिलर संख्या 157 के पास भारत की सीमा में पांच व्यक्ति माथे पर पोटली लेकर सोनापुर ब्रिज से कुछ दूरी पर पहुंचे, लेकिन जैसे ही उनकी नजर पुलिस व एसएसबी पर पड़ी, पांचों व्यक्ति सिर पर रखी पोटली को फेंक कर नेपाल की सीमा में भाग गये. फेंकी गयी पोटली का संयुक्त टीम के साथ बारीकी से निरीक्षण किया, तो कपड़े से बंधी पहले पोटली से 170 बोतल, दूसरी से 140 बोतल, तीसरी से 140 बोतल, चौथी से 120 बोतल व पांचवीं पोटली से 105 बोतल नेपाली देसी शराब व 28 बोतल ब्लैक फाइटर नेपाली देसी शराब बरामद हुई. सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

