प्रतिनिधि, अररिया अभाविप जिला इकाई द्वारा गत 06 अगस्त से आगामी 31 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. इस राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान में 06 अगस्त को नगर इकाई अररिया द्वारा स्थानीय अररिया कॉलेज परिसर में अभियान का उद्घाटन किया. सदस्यता अभियान के उद्घाटन में परिषद के पूर्णिया विभाग प्रमुख प्रो एमपी सिंह द्वारा सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं में सदस्यता रसीद काटकर किया गया. इस अवसर पर सदस्यता के निमित्त पोस्ट भी जारी किया गया है. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए एमपी सिंह ने कहा कि किसी भी संगठन के मजबूती का पैमाना उसके सदस्यों की संख्या होती है. जितना अधिक से अधिक सदस्य संगठन से जुड़ेंगे. संगठन उतना ही मजबूत होगा. एमपी सिंह ने कहा कि अररिया जिला के सभी प्रखंडों में सदस्यता अभियान चलाया जायेगा. पूरे जिले में 15 हजार सदस्यता लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान सदस्यता अभियान के प्रथम दिन 572 छात्र-छात्राओं को सदस्यता दिलायी गयी. मौके पर सदस्यता अभियान में नगर मंत्री मनीष कुमार, जिला सदस्यता सह संयोजक राहुल आर्यन, कॉलेज अध्यक्ष पंकज कुमार, जिला एसएफडी संयोजक संतोष कुमार, अंशु आर्यन, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, सचिन कुमार, विशाल कुमार सहित अन्य सक्रिय रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

