फारबिसगंज. मानवता की सेवा व सामाजिक जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण पेश करते हुए मारवाड़ी युवा मंच, फारबिसगंज शाखा ने दो दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया. इसका समापन भावनाओं से भरे व गरिमापूर्ण वातावरण में हुआ. शाखा अध्यक्ष गौरव कुमार जैन की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. मंच पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. गोर्धन दास गोलछा व स्वर्गीय अरुण कुमार गोलछा को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी व उनकी स्मृति में एक मिनट का मौन रखा गया. इस मौके पर राज्यव्यापी सेवा अभियान मुख्य अतिथि अश्विनी खटोर अध्यक्ष, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने बताया कि बिहार में कुल 11 स्थानों पर ऐसे शिविर आयोजित किये जा रहे हैं. अब तक चार शिविरों के माध्यम से करीब 300 जरूरतमंदों को नया सहारा मिला है. यह अभियान न केवल शारीरिक सहयोग है, बल्कि जीवन में आत्मविश्वास व गरिमा लौटाने की कोशिश भी है. विशेष अतिथि के रूप में प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानिया, बच्चराज राखेचा, गोर्धन दास अरुण कुमार गोलछा ट्रस्ट से मांगीलाल जी गोलछा, दिलीप गोलछा व देवेश गोलछा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की महत्ता को और बढ़ा दिया. लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गयी. कार्यक्रम संयोजक जयंत पांड्या ने न केवल लाभार्थियों को कृत्रिम अंगों की उपयोगिता व पहनने की विधि समझाई, बल्कि उनके रखरखाव के बारे में भी विस्तार से बताया. शाखा अध्यक्ष गौरव कुमार जैन ने बताया कि इस शिविर में 50 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 40 को कृत्रिम हाथ- पांव व बैसाखी निःशुल्क दी गईं. यह आयोजन भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, रांची के सहयोग से हुआ, जिनकी अनुभवी चिकित्सकीय टीम ने प्रत्येक लाभार्थी का परीक्षण कर उपयुक्त उपकरण प्रदान किये. कार्यक्रम का संचालन आदर्श गोयल ने किया. मौके पर मोतीलाल शर्मा, बिनोद सरावगी, निर्मल भूपाल, आज़ाद शत्रु अग्रवाल, पूनम पांड्या, जय कुमार अग्रवाल, पप्पू लड्डा, संजय बयवला, अजय झाबक, मंच सदस्यों में कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिलीप गौतम, पूर्व अध्यक्ष निशांत गोयल, पूर्व अध्यक्ष आयुष अग्रवाल, पूर्व सचिव कुणाल केडिया, संयुक्त सचिव प्रमोद केडिया, शुभम अग्रवाल, अमन अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, विवेक खेमानी, रोशन सठिआ, दर्शन गोलछा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

