युवा संसद का आयोजनफोटो:3-कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी प्रतिनिधि, सिकटीयुवा मामले व खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र अररिया के सौजन्य से प्रखंड के मध्य विद्यालय पलासमनी में मंगलवार को पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया. इसमें मौजूद प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर देने विकास कार्यक्रम में युवाओं की भूमिका व युवा क्लब के गठन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. संस्था की ओर से मुख्य वक्ता कमर मसूद ने सरकार द्वारा चल रही विभिन्न विकास योजनाओं स्वच्छ भारत, मनरेगा, जन-धन योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कानूनी साक्षरता सहित महिला स:शक्तिकरण में युवाओं की सामाजिक भागीदारी पर चर्चा की. इनके अलावा बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लगाने के लिए लोगों को जागरूक बनाने की जरूरत बतायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक देवकी नंदन सिंह ने की. डॉ शत्रुघ्न प्रसाद सुमन, व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद विश्वास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल असफाक आलम, पवन कुमार पासवान, भावना राय, सुशील स्वराज सहित दर्जनों छात्र-छात्रा व ग्रामीण उपस्थित थे. मंच संचालन ओम प्रकाश कर रहे थे.
लेटेस्ट वीडियो
सरकारी योजनाओं की मिली जानकारी
युवा संसद का आयोजनफोटो:3-कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागी प्रतिनिधि, सिकटीयुवा मामले व खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत नेहरू युवा केंद्र अररिया के सौजन्य से प्रखंड के मध्य विद्यालय पलासमनी में मंगलवार को पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया. इसमें मौजूद प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी घर-घर जाकर देने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
