23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चावल लोड ट्रक से 3360 बोतल शराब बरामद

दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अररिया. नगर थाना पुलिस ने शहर के जीरोमाइल से 280 कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक चालक व खलासी को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर उन्होंने बताया कि नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अररिया के रास्ते बिहार के किसी अन्य जिलाें में शराब की बड़ी खेप जा रही है. सूचना के आधार पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक राज नारायण यादव, सहायक अवर निरीक्षक अमजद अली, सहायक अवर निरीक्षक पुष्कर सिंह के साथ सशस्त्र बल को शामिल कर विशेष छापेमारी दल का गठित की गयी. टीम ने गुरुवार की अहले सुबह अररिया सिलीगुड़ी मार्ग एनएच पर जीरो माइल के समीप नाकाबंदी कर वाहन जांच अभियान शुरू किया. जांच के क्रम में एक ट्रक संख्या डब्लू बी 41 जे 2147 को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में पुलिस ने देखा कि ट्रक पर चावल का बोरा लोड था व उसके पीछे छिपा कर रखी 280 कार्टून में 750 एमएल के 3360 बोतल अरुणाचल प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की गयी. ट्रक पर 25 बोरा चावल को भी जब्त किया गया है. एसपी ने बताया कि पूछताछ के क्रम में चालक ने खुद को वैशाली जिले के वैशाली थाना क्षेत्र के जटकोली घाट कनौली निवासी सिंहासन राय के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार राय के जबकि खलासी ने मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना क्षेत्र के आनंदपुर भाकोलिया गांव निवासी दिलीप मेहता के पुत्र संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया. बताया जा रहा है की पुछ-ताछ के क्रम चालक ने पुलिस को बताया कि उन्हें मुजफ्फरपुर के बृजमोहन राय ने गाड़ी की चाबी देकर गाड़ी को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर लाने के लिए कहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel