11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉर्डर यूनिटी रन में 318 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

बॉर्डर यूनिटी रन से जनता का संवाद भी होगा सुदृढ़: कमांडेंट

एसएसबी 52वीं ने बॉर्डर यूनिटी रन में दिखाया देशभक्ति का जज्बा

कुर्साकांटा. एसएसबी 52वीं वाहिनी अररिया के निर्देश पर शनिवार को सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व में शनिवार को आमबाड़ी, सिकटी, लेटी, मजरख व लैलोखर में बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा, कमांडेंट 52वीं वाहिनी महेंद्र प्रताप ने हरी झंडी दिखाकर किया. कार्यक्रम भारत पुलिस सेवा, महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, निशित कुमार उज्ज्वल के मार्गदर्शन में किया गया. बॉर्डर यूनिटी रन का मुख्य कार्यक्रम 47वीं वाहिनी रक्सौल में किया जा रहा है. 52 वीं वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 318 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें 310 पुरुष व 08 महिलाएं शामिल हैं. स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ एसएसबी व पुलिस के जवानों ने भी ‘बॉर्डर यूनिटी रन’ में भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह साढ़े सात बजे दहिपोरा से हरी झंडी दिखाकर किया गया. इधर यूनिटी रन को देखने को लेकर सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों ने अभिवादन किया. सभी प्रतिभागी कुआड़ी थाना सीमा सड़क के रास्ते बीओपी कुआड़ी पहुंचे. वहीं बीओपी में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधायक सह पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. कमांडेंट महेंद्र प्रताप द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह विधायक विजय कुमार मंडल, मुख्य पार्षद विजय मिश्र, उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह समेत अन्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया, साथ ही शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधरोपण किया गया. तत्पश्चात बल कार्मिकों व गोल्डन कैरियर एकेडमी कुर्साकांटा के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को नशे से दूर रहने, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक भारत श्रेष्ठ भारत व स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इस दौरान नि:शुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया. कमांडेंट ने बॉर्डर यूनिटी रन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सीमा क्षेत्र में विश्वास, सौहार्द और सुरक्षा-चेतना को मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है. इससे न केवल खेल भावना को प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों व जनता के मध्य सहयोग व परस्पर संवाद को भी सुदृढ़ करेगा. एसएसबी व सीमा क्षेत्र की जनता के बीच एकता के साथ विश्वास को बढ़ावा मिलेगा.

मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल व एसबीआइ था प्रायोजक

कार्यक्रम के अगले भाग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी, मैडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. पुरुष वर्ग में रोशन कुमार प्रथम, गणेश कुमार द्वितीय व जन्माजय पाठक ने तृतीय तो महिला वर्ग में रानी कुमारी प्रथम, विभा कुमारी द्वितीय व रानी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को एसएसबी द्वारा बॉर्डर युनिटी रन की टी-शर्ट, कैप, मैडल, सर्टिफिकेट वितरित किये गये. उक्त कार्यक्रम में भारतीय स्टेट बैंक अररिया व मोहिनी देवी स्कूल अररिया द्वारा प्रायोजक की भूमिका निभायी गई, जिसके लिए कमांडेंट महोदय ने उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया व आगे भी एसएसबी के साथ मिलकर जनकल्याणकारी कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की इच्छा जताया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ किया गया. इस दौरान एसडीपीओ सुशील कुमार, उप मुख्य पार्षद गौतम साह, आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संगीता कुमारी, डॉ संजय प्रधान, विवेक कुमार,मुखिया वीणा देवी, सरपंच पूजा देवी, मो मजहर आलम, पूर्व जिप मो अफाक आलम सहित अन्य बलकार्मिक व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel