17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल ने माना, सारधा चिटफंड कंपनी के मालिक सुदीप्त सेन के साथ की थी दो बार बैठक

।। अजय विद्यार्थी ।। कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय ने मंगलवार को स्वीकार किया कि सारधा चिटफंड कंपनी के मालिक सुदीप्त सेन के साथ उनकी दो बार बैठक हुई थी. एक बैठक कोलकाता में तथा दूसरी बैठक कालिपांग के डेलोर में हुई थी, हालांकि श्री राय ने […]

।। अजय विद्यार्थी ।।

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय ने मंगलवार को स्वीकार किया कि सारधा चिटफंड कंपनी के मालिक सुदीप्त सेन के साथ उनकी दो बार बैठक हुई थी. एक बैठक कोलकाता में तथा दूसरी बैठक कालिपांग के डेलोर में हुई थी, हालांकि श्री राय ने जोरदार खंडन किया.

उन्‍होंने बताया कि 7 अप्रैल 2013 को सुदीप्त सेन के भागने के बाद उनके साथ कोई बैठक नहीं हुई. उन्होंने कहा कि वह बुधवार को कोलकाता लौट रहे हैं. श्री राय ने मंगलवार को साफ कहा कि वह साफ सुथरे ढ़ंग के व्यक्ति हैं.

मुकुल राय कोलकाता लौटने के बाद सीबीआइ से मुलाकात करेंगे. सीबीआइ ने सोमवार को नोटिस भेज कर श्री राय को तलब किया है. श्री राय ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से व पार्टी के नेता के रूप में किसी तरह से अनैतिक व गैर कानूनी गतिविधि में शामिल नहीं हैं.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद व सारधा चिटफंड मामले में गिरफ्तार कुणाल घोष ने आरोप लगाया था कि कालिपांग के डेलोर में हुई बैठक में सुदीप्त सेन के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, मुकुल राय और वह खुद भी शामिल थे.

अभी तक तृणमूल कांग्रेस बैठक होने के आरोप को खारिज करती रही थी, लेकिन मुकुल राय के बयान तृणमूल के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. श्री घोष ने आरोप लगाया कि डेलोर में रोजवैली के प्रमुख गौतम कुंडू के साथ भी मुख्यमंत्री व मुकुल राय के साथ बैठक हुई थी. श्री घोष ने इस संबंध में सीबीआइ को वीडियो क्लीपिंग भी सौंपी है. दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस के निष्कासित नेता आसीफ खान ने आरोप लगाया था कि सुदीप्त सेन के कोलकाता से फरार होने के पहले निजाम पैलेस में कलम पत्रिका को लेकर बैठक की थी. इस बैठक में मुकुल राय के साथ-साथ पूर्व डीजीपी व गिरफ्तार तृणमूल नेता रजत मजूमदार व श्री खान खुद थे.

सीबीआइ किन मुद्दों पर मुकुल राय से कर सकती है पूछताछ

1. सुदीप्त सेन के साथ कैसे हुआ परिचय

2. सुदीप्त सेन ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए कितनी राशि दी थी

3. यदि सुदीप्त सेन ने राशि दी थी, तो इस संबंध में ममता बनर्जी का क्या निर्देश था

4. रेलवे की इकाइ आइआरसीटीसी के सारधा टूर एवं ट्रेवल्‍स के साथ समझौते में उनकी भूमिका क्या थी

5. निजाम पैलेस में किस मुद्दे पर बैठक हुई थी

6. क्या सुदीप्त सेन के पैसे उन्होंने दिल्ली, मुंबई व दुबई में निवेश किया है, यदि किया है तो किस रूप में किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें