कुर्साकांटा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्साकांटा में सोमवार को वर्ल्ड एड्स दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. पीएचसी प्रभारी डॉ जमील अहमद ने बताया कि इस दौरान 22 लोगों की एचआइवी जांच की गयी. इसके साथ ही सभी लाभार्थियों को एड्स के लक्षण, बचाव व एहतियात को लेकर विस्तृत जानकारी दी. पीएचसी प्रभारी ने बताया कि एड्स को लेकर लाभार्थियों को बताया गया कि एड्स का किसी भी तरह का लक्षण दिखे तो अविलंब निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर चिकित्सकों से परामर्श अवश्य लें. इस मौके पर डॉ प्रेम प्रकाश सिंह, डॉ रजीउद्दीन, बीएचएम चंदन कुमार, लिपिक आदित्य निरंजन, सुरेश प्रसाद गुप्ता, अतहर अंजुम, बीएमएनसी अबू सूफियान अली, ओमप्रकाश महरान सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

