कुर्साकांटा. विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में दावा आपत्ति को लेकर आवेदन प्राप्त किया जा रहा है. दावा आपत्ति शिविर में बीते सात दिनों में दावा आपत्ति के 21 आवेदन प्राप्त हुए. मालूम हो कि विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समय पर प्राप्त निर्देश का पालन करते पूर्ण करने को लेकर प्रखंड कार्यालय से जहां 133 बीएलओ तो प्रत्येक बीएलओ के विरुद्ध सहायक बीएलओ को शामिल किया गया. वहीं बीएलओ पर निगरानी को लेकर 13 सुपरवाइजर की भी तैनाती की गयी. जिसका परिणाम हुआ कि प्रखंड के 13 पंचायतों के मतदाताओं की मतदाता सूची निर्धारित तिथि 26 जुलाई 2025 तक अपलोड कर दिया गया. बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र ने बताया कि सभा भवन में बीते एक अगस्त से दावा आपत्ति शिविर लगाया गया है. जो आगामी दो सितंबर 2025 तक संचालित होगा. वहीं दावा आपत्ति को लेकर कचहरी सचिव राजकुमार गुप्ता व कार्तिकचंद ऋषिदेव को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिस भी मतदाता को मतदाता सूची को लेकर किसी भी तरह की दावा आपत्ति करना है तो वे निर्धारित समय पर दावा आपत्ति शिविर पहुंचकर दावा आपत्ति को लेकर आवेदन दे सकते हैं. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि आवेदन का अपलोड कार्य तेज गति से प्रतिनियुक्त कर्मियों के जरिए कराया जा रहा है. जिसे निर्धारित समय पर पूर्ण कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

